Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

अब स्कूलों में हर घंटे पानी पीने के लिए बजेगी घंटी !

 india Hindi news Now schools will ring every hour to drink water

भीषण गर्मी से हरियाणा का हाल बेहाल, 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा 


अब तक न्यूज हिसार / संदीप सिंहमार


हिसार हरियाणा में नौतपा से पहले ही लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। दिन का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं, रात में भी लोगों को राहत नहीं है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार की ओर से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गई है।







इस गाइडलाइन के अनुसार बच्चों को एक घंटे में एक बार पानी पीना आवश्यक किया गया है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन को हर एक घंटे के अंतराल पर पानी पीने के लिए घंटी बजानी होगी। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन में कहा गया है कि किसी भी स्थिति में बच्चों को धूप में न बैठाया जाए। किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन खुले में नहीं किया जाए। की जाए । इसके साथ ही स्कूल में बच्चों के पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। 






स्कूलों की खिड़कियां बंद रखें


शिक्षा विभाग के ऑर्डर में निर्देश दिए गए हैं। कि स्कूल की खिड़कियों को बंद रखा जाए। साथ ही खिड़कियों पर एल्युमीनियम पन्नी या रिफ्लेक्टर लगाया जाए। स्कूल के उन खिड़की दरवाजों पर पर्दे लगाए जाएं जिनसे गर्म हवा आने की संभावना है।







रेड क्रॉस फंड से मंगाना होगा ओआरएस घोल


स्कूल प्रबंधन को बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए रेड क्रॉस फंड का यूज करके ओआरएस जैसी जरूरी चीजों को मंगाना होगा। बच्चों को गर्मी से बचने के लिए आवश्यक जानकारी देनी होगी। इसके लिए स्कूल प्रबंधन आयुष विभाग की मदद लेगा। साथ ही आपात स्थिति में अस्पताल से संपर्क बनाना होगा, इसके लिए प्रशिक्षण भी जरूरी किया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us