india Hindi news Jind police arrested two youths from Bhaini Amirpur and Sonipat district with three pistols and five cartridges
अब तक न्यूज जींद
जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को काबू कर उनके कब्जे से तीन पिस्तौल तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव सिंध्वीखेड़ा के निकट एक युवक अवैध असलहा के साथ खड़ा हुआ है। जो कहीं जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। युवक को काबू कर लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से दो पिस्तौल तथा चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ मे युवक की पहचान गांव महमूदपुर सोनीपत निवासी नवीन उर्फ पटवारी के रूप में हुई। सदर थाना पुलिस ने नवीन के खिलाफ शत्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
उधर, सीआईए स्टाफ ने पुराना बस अड्डा के निकट गांव भैणी अमीरपुर निवासी इकबाल उर्फ आशू बाबा को काबू कर उसके कब्जे से एक पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। सिविल लाइन थाना इकबाल के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी सुखबीर ने बताया कि आरोपित को असलहा रखने के पीछे उद्देश्य क्या था । कहां से लेकर आया समेत अन्य तथ्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

