Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों की होगी जेब ढीली, रोड़वेज ने बढ़ाया किराया |

 india Hindi news Passengers going to Chandigarh from Sirsa, Fatehabad, Hisar, Jind will loose their pockets, roadways increased fare


अब तक न्यूज जींद 

पिहोवा शहर में इन दिनों नहर का पुल टूटे हुआ होने के कारण रोडवेज ने बसों के रूट को डायवर्ट किया गया है। मुख्यालय की टीम ने सर्वे किया गया तो पाया गया है कि पिहोवा से इस्माइलाबाद के बीच तीन किलोमीटर बढ़ गए हैं। ऐसे में राउंड फिगर में किराया करते हुए महाप्रबंधक ने जींद-चंडीगढ़ रूट के साथ-साथ नरवाना से चंडीगढ़ रूट पर चलने वाले बस के परिचालकों को पिहोवा से आगे जाने वाले यात्रियों से पांच रुपये बढ़ा हुआ किराया लेने के निर्देश दिए गए हैं। 







जींद से पिहोवा तक पहले की तरह 105 रुपये ही किराया रहेगा। पिहोवा से अंबाला के लिए यात्रियों से 60 की जगह 65 रुपये, पिहोवा से चंडीगढ़ के लिए 145 की जगह 150 रुपये, अंबाला से कैथल के लिए 90 की जगह 95; कलायत से अंबाला के लिए 125 की जगह 130 रुपये, नरवना से चंडीगढ़ के लिए 220 की जगह 225 रुपये, कैथल से चंडीगढ़ के लिए 160 की जगह 165 रुपये और जींद से चंडीगढ़ के लिए 235 को जगह 240 रुपये किराया लिया जाएगा। 








गौरतलब है कि  नरवाना से चंडीगढ़ के लिए जींद डिपो के साथ-साथ हरियाणा व अन्य प्रदेश के डिपो की 50 से 'यादा बस चलती है। जींद से चंडीगढ़ के लिए बस कंडेला, नगरों, पेग, किताना कसान, कैथल, क्योड़क, पिहोवा, इस्मालाबाद, अंबाला, बदलेव नगर, डेरा बस्से, जीरकपुर होते हुए चंडीगढ़ पहुंचती है। वहीं नरवाना से चंडीगढ़ जाने वाली बसें कलायत, बाता व कैथन के रास्ते पिहोवा, अंबाला होते हुए चंडीगढ़ जाती हैं। दोनों रूट पर चंडीगढ़ जाते समय पिहोवा तक पहले वाला व पिहोवा से आगे जाने पर पांच रुपये बढ़ा किराया यात्रियों को देना होगा।






पिहोवा में पुल टूटने के कारण रूट हुआ है डायवर्ट..

डीआई जसमेर खटकड़ ने बताया कि पिहोवा में पुल टूट गया है। जिसके चलते रुट को डायवर्ट किया गया है। मुख्यालय की टीम ने सर्वे किया था। जिसमें पाया गया कि पिहोवा से इस्लामचा के बीच की दूरी तीन किलोमीटर बढ़ गई है। राउंड फिगर में किराया पांच रुपये बढ़ाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us