India Hindi news meham Accused arrested in the case of murder of youth of Nindana village
अब तक न्यूज रोहतक / ललीत
महम पुलिस ने गांव निंदाना निवासी युवक की गोली मारकर की गई हत्या की वारदात में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया है। थाना प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ निरीक्षक नवीन जाखड़ ने बताया कि 6 अप्रैल को गांव निदांना निवासी मोहित की शिकायत के आधार पर थाना महम में केस दर्ज किया गया था। जांच में समाने आया कि मोहित का भाई सुमित उर्फ सेठी 6 अप्रैल को अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर अपने घर की तरफ गली में आ रहा था।
जब सुमित उर्फ सेठी अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सोनू उर्फ माककड़ के घर के पास पहुंचे तो संदीप, साहिल उर्फ गोगा अपने अन्य साथियों के साथ बाहर गली में आए व सुमित का रास्ता रोक लिया। युवकों ने सुमित पर ताबड़तोड़ गोलिया मारी और मौके से फरार हो गए। मोहित अपने भाई को इलाज के लिए महम अस्पताल में लेकर गया, जहां डॉक्टर की टीम ने सुमित की गोलिया लगने के कारण मौत की पुष्टि की गई। जांच के दौरान 22 मई को आरोपित सोनू उर्फ साहिल निवासी गांव निदांना को हिसार बाइपास चौक से गिरफ्तार किया गया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

