Hisar news Today Black marketing of gas cylinders busted in Hisar: doing black marketing of cylinders by taking houses on rent
84 सिलेंडर, वजन करने का कांटा •व सिलेंडर से भरी गाडी पकडी
• गैस सिलेंडरों पर नहीं थी क्रम संख्या, सील भी नहीं
अब तक न्यूज हिसार / सुनील कोहाड़ :
खाद्य आपूर्ति विभाग और सदर थाना पुलिस टीम ने बगला रोड़ पर श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल के पीछे एक मकान में अवैध रूप से कामर्शियल गैस सिलेंडरों का भंडारण करने और बेचने के मामले का भंडाफोड़ किया है। विभाग व पुलिस की टीमों ने इस मकान में छापेमारी कर यहाँ से 84 सिलेंडर, वजन करने का कांटा और टाटा एस गाड़ी को कब्जे में लिया। बिना लाइसेंस के सिलेंडरों का भंडारण करने पर अशोक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
खाद्य आपूर्ति विभाग से फूड इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि मंगलवार को सदर थाना पुलिस से सूचना मिली कि बगला रोड पर एक मकान में गैस सिलेंडरों का अवैध रूप से भंडारण व बिक्री का कार्य किया जा रहा है। इस पर टीम गठित करके एचसी जसवंत, एसपीओ बाबूराम के साथ बगला रोड स्थित श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल के पीछे बने कृष्णा एनक्लेव नाम के मकान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके पर कुल 84 गैस सिलेंडर मिले।
उन्होंने बताया कि मकान के अंदर एक गाड़ी टाटा एस खड़ी मिली। इस गाड़ी में 40 गैस सिलेंडर भरे हुए मिले, जो व्यावसायिक सिलेंडर थे। इनमें 30 सिलेंडर इंडेन और 10 सिलेंडर एचपी के मिले। मकान के बरामदे में अलग से 44 गैस सिलेंडर और मिले। इनमें भारत गैस के 23 गैस सिलेंडर भरे हुए और चार खाली और एचपी के 10 भरे हुए और दो खाली सिलेंडर मिले। इंडेन गैस के पांच खाली सिलेंडर मौके से बरामद हुए। वजन करने की मशीन बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडरों पर क्रम संख्या नहीं थी। सभी गैस सिलेंडरों के ऊपर सील भी नहीं मिली। मौके पर आसपास लोगों से पूछताछ करने पर पता लगा कि यह मकान जेठराणा के अशोक ने किराए पर लिया हुआ है।
पुलिस ने मौके से 84 सिलेंडर, वजन करने का कांटा, टाटा एस गाड़ी को कब्जे में लेकर सदर थाना पुलिस को सौंप दिए। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

