Hansi news Food Security Department raided four places including Burger King in Hansi, took eight samples
अब तक न्यूज हांसी / सुनील कोहाड़
फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मंगलवार दोपहर बाद एनएच 10 के समीप बर्गर किंग सहित हांसी में चार जगहों पर छापेमारी की है। सभी जगहों से कुल आठ सैंपल भरे हैं। सभी सैंपलों को जांच के लिए चंडीगढ़ स्थित लैबोरेट्री भेजा जाएगा और जांच रिपोर्ट आने के उपरांत आगामी कार्रवाई की जाएगी।
विभाग की टीम ने शहर में विभिन्न दुकानों संस्थानों पर सैंपलिंग की। टीम ने उन दुकानों पर दबिश दी, जहां घी, पनीर, पेड़ा, कोल्ड ड्रिंक तैयार कर सप्लाई करने के साथ-साथ मिलावट की भी सूचना मिली थी। टीम की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। चारों स्थानों पर अलग-अलग सैंपल भरे गए। फूड सेफ्टी अधिकारी डा. भंवर सिंह की टीमों ने एनएच 10 समीप बर्गर किंग, शिवगंगा फैक्ट्री बरवाला रोड, हरियाणा पेड़ा भंडार बड़सी गेट, जींद चौक समीप दीवान दूध डेयरी पर छापेमारी की गई। इस दौरान पेड़ा भंडार बड़सी गेट से पेड़े का बर्गर किंग से एक चाकलेट शेक, सैंपल व दीवान दूध डेयरी से घी कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री से एक लीची, व पनीर का एक-एक सैंपल लिया एक मैंगों व एक गुवावा, हरियाणा गया है।
फूड सेफ्टी अधिकारी डा. भंवर सिंह ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कई जगहों पर मिलावट व निम्न स्तर का पनीर व घी तैयार करके बेचा जा रहा है। उसी आधार पर चार स्थानों पर रेड कर सैंपल भरे हैं। सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर सैंपल फेल आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। पहले भी हांसी शहर में दुकानों पर अलग- अलग जगहों से सैंपल लिए हैं।

