india Hindi news STF Hisar arrested two with heroin consignment worth Rs 2 crore 70 lakh
अब तक न्यूज हिसार / सुनील कोहाड़
हिसार एसटीएफ टीम ने करोड़ों रुपए की हेरोइन सहित दो युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नशा तस्कर दिल्ली से हेरोइन चिट्टा खरीद कर लाए थे और राजस्थान में सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान पकड़े गए दोनों युवकों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और दिल्ली में नशे का कारोबार करने वाले मुख्य कारोबारी का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।
जयवीर सिंह (HPS), पुलिस अधीक्षक, STF हिसार व प्रीत पाल (HPS) उप पुलिस अधीक्षक STF, हिसार के दिशा-निर्देशानुसार P/SI हरिओम, प्रभारी STF युनिट हिसार के नेतृत्व में दिनांक 22.05.2023 की रात्रि को एक टीम जो NH-9 फतेहाबाद में मादक पदार्थो की तस्करी की तलाश में खडी थी, कि टीम को एक गुप्त सुचना मिली की दो व्यक्ति जो दिल्ली से हेरोईन लेने के लिए गए हुए थे और इस समय वो नया बस स्टैंड फतेहाबाद के बाहर सडक पर खडे है।
जिनके पास हेरोईन हो सकती है। जिस सुचना पर PSI प्रवीन कुमार की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए बस स्टैंड फतेहाबाद के सामने से दो व्यक्तियो को काबु किया। जिनका नाम पता पुछने पर उन्होने अपने नाम 1. गौरव पुत्र सतपाल सिंह वासी नजदीक पार्क, चुना फाटक, हनुमानगढ (राज.) बा उम्र 25 साल व जसविंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह वासी नजदीक रेलवे हस्पताल, भट्ठा कालोनी, हनुमानगढ बा उम्र 22 साल बतलाया। काबु किये गए दोनो व्यक्तियो के पास मादक पदार्थ का शक होने पर मौका पर राजपत्रित अधिकारी राजेश कुमार जिला रोजगार अधिकारी फतेहाबाद को बुलाकर नियमानुसार तलासी ली गई।
तलाशी के दौरान गौरव नामक व्यक्ति से 265 ग्राम हेरोईन व जसविंद्र सिंह से 25 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। जिस पर आरोपियान के खिलाफ अभियोग संख्या 276 दिनांक 23.05.2023, U/S 21(C)61/85 NDPS Act थाना शहर फतेहाबाद में दर्ज करवाया गया है अभियोग का आगामी अनुसंधान PSI हरिओम प्रभारी STF युनिट हिसार द्वारा किया जा रहा है। दोनो आरोपियो को आज माननीय न्यायालय में पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। अभी तक की पुछताछ मे पकडे गए आरोपियो ने बतलाया कि यह हेरोईन वह दिल्ली से लेकर आए थे व हनुमानगढ राजस्थान में तस्करी के लिए ले जाना था। मुकदमा में जांच चल रही है। बकाया संदिग्ध व्यक्तियो बारे पुछताछ की जाकर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। STF हिसार द्वारा पकडी गई इस हेरोईन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड 70 लाख रुपये है। हेरोईन पकडने में STF युनिट हिसार के निम्नलिखित पुलिस कर्मचारियो ने सक्रिय भुमिका निभाई है।
1. PSI हरिओम
2. PSI प्रवीन कुमार
3. ASI अनुप सिह 895/हिसार
4. ASI कृष्ण कुमार 791/सिरसा
5. HC विरेंद्र सिह 1145/ हिसार
6. EHC विजय कुमार 591/जींन्द
7. EHC सुनील कुमार 1370/हिसार
8. Ct. रविन्द्र कुमार 855/दादरी

