Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

नारनौंद क्षेत्र का हेरोइन चिट्ठा सप्लायर गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे बड़े कारोबारियों के राज |

Haryana Hisar news Heroin sheet supplier  Narnaund area arrested, secrets big businessmen will be revealed police remand


नारनौंद 


नशे के कारोबार को लेकर नारनौंद क्षेत्र काफी सुर्खियों में रहता है। क्योंकि नारनौंद क्षेत्र का गांव राजथल और सुलचानी गांव से बड़े स्तर पर नशे का कारोबार किया जाता है। लेकिन स्थानीय पुलिस को आज तक इन दोनों गांव से नशे की कोई बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल नहीं हुई। नारकोटिक्स सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए 9 ग्राम हेरोइन सप्लाई करने के मामले में आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। 





नारकोटिक्स सेल की टीम में मार्च 2023 में सोनीपत जिले के गांव गढ़वाल निवासी अरुण को 9 ग्राम हीरोइन चित्र सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में अरुण ने बताया कि उसने यह हेरोइन गांव सचानी निवासी दिनेश से खरीदी है। अरुण के खुलासे के बाद नारकोटिक्स सेल की टीम लगातार दिनेश को ट्रेस कर रही थी। नारकोटिक्स सेल की टीम ने बुधवार को गांव सुलचानी निवासी दिनेश को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से पूछताछ की जाएगी कि वो नशे की खेप कहां से खरीद कर लाता है और कहां कहां पर सप्लाई करता है। ताकि नशे के सपनों की जड़ तक पहुंचा जा सके।





गौरतलब है कि नारनौंद क्षेत्र के गांव राजथल और सुलचानी गांव में बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार किया जाता है। राजस्थान गांव को तो नशे के दुनिया में उड़ता पंजाब के नाम से जाना जाता है। इन दोनों गांव से स्थानीय पुलिस बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ पकड़ने में कामयाब नहीं हुई है। लोगों का मानना है कि स्थानीय पुलिस जब गांव में रेड करने के लिए जाती है तो इनको पहले ही इसकी सूचना मिल जाती हैं। क्योंकि पुलिस महकमे में इनके भी काफी सूत्रधार हैं। विंध्याचल पुलिस इन गांव से मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद कर गिरफ्तार कर चुकी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us