Haryana Hisar news Two accused arrested case iron settring plate theft
अब तक न्यूज, हिसार / सुनील कोहाड़
सूर्य नगर चौकी पुलिस ने सेक्टर 3 हिसार स्थित निर्माणधीन मकान से लोहे की सेट्रिंग प्लेट चोरी के मामले में ऋषि नगर हिसार निवासी सुनील को थाना एचटीएम हिसार में आईपीसी की धारा 457/380 के अंतर्गत अंकित अभियोग संख्या 248 दिनाक 11.04.2023 में गिरफ्तार किया गया है।
अभियोग में जांचकर्ता चौकी प्रभारी एएसआई रविंद्र ने बताया कि सूर्य नगर पुलिस चौकी में सेक्टर 3 हिसार स्थित निर्माणधीन मकान से सेट्रिंग प्लेट चोरी होने के बारे में सूर्य नगर हिसार निवासी सुरेंद्र कुमार ने शिकायत दी थी। जिस पर उपरोक्त अभियोग अंकित कर आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा सामान बरामद किया है। आरोपी ने पहले भी चोरी में मामले में जेल ने रहा है जो अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुआ है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

