Haryana Kaithal abtak news Two minors died in a road accident
अब तक न्यूज, कैथल / दीपक गिल
हरियाणा के कैथल जिले में एक बाइक ट्राली में जा घुसी जिसके कारण दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 1 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक किताब लेने के लिए घर से बाइक पर सवार होकर मिली थी लेकिन लाश बंद कर लौटे। को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसके में भिजवा दिया जिनका बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सीवन के स्कूल में पढ़ने वाले तीन छात्र बाइक पर सवार होकर किताब लेने के लिए गांव कवारतन गए हुए थे। जब वह वापस अपने गांव में आ रहे थे। खेतों में गेहूं की कटाई चल रही थी और सड़क किनारे एक ट्राली खड़ी हुई थी। अज्ञात परिस्थितियों में युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर ट्राली में जा घुसी। जिसके कारण रोहित और अमित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि योगेश नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गांव कवारतन-मलिकपुर रोड पर बाइक के ट्रॉली में घुसने से हुआ।
प्रत्यक्षदर्शी बलविंदर ने बताया कि वो कवारतन गांव के खेतों में गेहूं की कटाई करने वाली मशीन चला रहा था। उसी दौरान एक बाइक सड़क पर खड़ी ट्रॉली में जा घुसी। बाइक के ट्राली में चूसते ही बाइक सवार युवक हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। वो अपने अन्य साथियों के साथ तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और तीनों को संभाला, लेकिन तक तक 2 युवकों की मौत हो चुकी थी। जबकि एक की सांसें चल रही थी उसे तुंरत अस्पतला पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतकों व घायल के पास कोई कागजात नहीं था। जिससे उनकी पहचान हो सके लेकिन पुलिस ने उठाई नंबर से उनको ट्रेस कर उनका पता लगाया और परिजनों को सूचना दी। मृतक रोहित 12वीं कक्षा की परीक्षा दी हुई थी जबकि अमित और घायल योगेश ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी हुई थी।

