Haryana Karnal abtak news 8 year old girl fell on power line wires
अब तक न्यूज, करनाल
हांसी रोड पर स्थित एक कॉलोनी में एक मकान के पास है बिजली की लाइन गुजर रही है और मकान की छत पर है एक 8 साल की बच्ची खेल रही थी खेलते खेलते बच्चे छज्जे के पास आ गई और फिसल कर बिजली की तारों पर गिर गई। बिजली के तारों पर गिरते ही तारों से चिंगारियां निकलने लगी। लड़की की चीख सुनकर उसका पिता नंगे पांव दौड़ा। बड़ी मुश्किल से बिजली के तारों में उलझी मासूम बच्ची को निकाला और हॉस्पिटल में ले गया।
हांसी रोड स्थित ब्रह्मनगर कॉलोनी करनाल निवासी अनिल ने बताया कि उसके मकान के पास से बिजली की लाइन गुजरती है। वह अपने मकान की छत पर बैठा हुआ था और उसकी 8 साल की मासूम बेटी रूही खेल रही थी। खेलते खेलते उसकी बेटी छज्जे के पास पहुंच गई और फिसल करें बिजली के तारों पर गिर गई। दिल्ली के तारों पर जब उसकी बेटी गरीब तो उस समय लाइन में करंट था और तारों से चिंगारियां निकलने लगी। सपार्किंग की आवाज सुनकर वो नंगे पांव अपनी बेटी को बचाने के लिए दौड़ पड़ा और एक झटके में उसे उठाकर तारों से अलग कर दिया। बेटी को उठाते ही वह तुरंत उसे लेकर पहुंचा और डॉक्टर से उपचार शुरू करवा दिया उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी बेटी को तारों से अलग किया वह नंगे पांव था और उसे करंट लगाया ना लगाया उसे इसका कोई असर महसूस नहीं हुआ।
करनाल निवासी अनिल ने बताया कि दिल्ली के तारों को मकान के पास से हटाने के लिए उसने बिजली निगम के अधिकारियों को 15 दिन पहले शिकायत दी थी। सप्ताह पहले जय भी लाइन को देखकर गया था। लेकिन अभी तक तारों को हटाने के बारे में बिजली निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। बिजली की लाइन के कारण हमेशा खतरे में बनी रहती है। क्योंकि बारिश के सीजन में काफी बार उसके मकान में करंट भी आ जाता है।

