Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

हांसी के नायब तहसीलदार सस्पेंड, गृहमंत्री विज की नाराज़गी के बाद जागे अफसर |

 Abtak News: Haryana Hansi news Naib Tehsildar of Hansi suspended



अब तक न्यूज, हांसी / सुनील कोहाड़


‌हरियाणा के हिसार जिले के शहर हांसी में कार्यरत नायब तहसीलदार को गृहमंत्री ने 3 महीने पहले सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। लेकिन अधिकारियों ने उन्हें सस्पेंड नहीं किया।  गृहमंत्री नाराज हो गए और वह अनेक मुद्दों पर अपने नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं उसके बाद सोए हुए अधिकारी जागे और नायब तहसीलदार जयबीर सिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए गए। 






प्रदेश के गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज 16 जनवरी को हिसार में लोगों की समस्या सुनने के लिए पहुंचे थे। ग्रीवेंस कमेटी कि इस मीटिंग में शिकायत सुनते हुए गृहमंत्री में हांसी के नायब तहसीलदार जयबीर सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे लेकिन मुख्यालय के अधिकारियों की लापरवाही के कारण गृह मंत्री के आदेशों को नजरअंदाज कर दिया गया। 






टेलीग्राम लिंक, सबसे पहले खबर, ज्वाइन करें

अनिल विज की चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर कहा था कि 16 जनवरी को हिसार में आयोजित बैठक का हवाला देते हुए कहा कि यदि शिकायत निवारण मीटिंग में लिए गए निर्णयों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो मेरा ऐसी बैठकों में शामिल होने का कोई औचित्य नहीं है।‌ उसके बाद गृहमंत्री ने साफ कर दिया था कि वह अपने गृह जिले के अलावा कहीं बाहर की बैठकों में शिकायतों का निवारण नहीं करेंगे। 






गृह मंत्री अनिल विज ने चिप्स फैक्ट्री को पत्र लिखने के बाद कहा था कि सरकार का काम ही अधिकारियों से काम लेना होता है। उन्हें किसी से कोई नाराजगी नहीं है, बल्कि अधिकारियों को अपने काम के प्रति सजग रखना सरकार का दायित्व होता है। आपको बता दें कि हंसी में जमीनी विवाद को निपटाने हुए गृह मंत्री ने हंसी के नायब तहसीलदार जयबीर सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। जिला प्रशासन की तरफ से मुख्यालय को इस आदेश को जारी करने के लिए पत्र लिखा गया था लेकिन हेड क्वार्टर के अधिकारियों ने लापरवाही दिखाई और इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया। जब गृहमंत्री ने शक्ति दिखाई तो हेड क्वार्टर की तरफ से मंगलवार की देर शाम तहसीलदार को सस्पेंड ऑर्डर जारी कर‌ दिए गए।








गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने शिकायत पर हांसी के नायब तहसीलदार जयवीर सिंह और हिसार के सहायक निबंधक (सहकारी समितियां) संदीप को निलंबित कर दिया था, लेकिन संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।








हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद ब्यूरोक्रेसी हरकत में आ गई है। विज की चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल को चिट्‌ठी के बाद हांसी के नायब तहसीलदार जयवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। राज्य के नए फाइनेंशियल कमिश्नर रेवेन्यू (FCR) राजेश खुल्लर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जयवीर का हेडक्वार्टर हिसार का डिवीज़नल कमिश्नर ऑफिस बना दिया गया है। उनके बिना इजाजत ऑफिस छोड़ने पर रोक लगा दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us