Hansi Hisar: youth from Narnaund area arrested in the case of gas cylinder theft, arrested by Hisar Police
गैस सिलेंडर चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 8 सिलिंडर बरामद
पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने गैस सिलेंडर चोरी के मामले में एक आरोपी गांव डाटा निवासी नरेश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से 8 गैस सिलेंडर बरामद किए है।
भारत में सड़क योजना के जनक : अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर विशेष स्टोरी
जांच अधिकारी उप निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 27 सितंबर को जीप कैम्पस शोरूम के पीछे बने गोदाम से गैस सिलेंडर चोरी किया था। जिसके बारे में सपेंदर कुमार ने थाना अर्बन एस्टेट में शिकायत दी थी। जिस पर सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है।
MDU Rohtak में छात्र ने खुद को मारी गोली : परीक्षा देने आया था यूनिवर्सिटी में
जांच अधिकारी उप निरीक्षक अजय कुमा8र ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से चुराए गए 8 गैस सिलेंडर बरामद किए है जो इसने सदर हांसी, आजाद नगर, HTM, अर्बन एस्टेट थाना क्षेत्र से चोरी किए थे। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


