Ab Tak News Rohtak Police engaged in investigation, paper found burnt on spot with country made pistol
अब तक न्यूज रोहतक / ललीत
शीला बाईपास और दिल्ली बाईपास के बीच स्थित एक होटल में युवक ने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। होटल स्टाफ की सूचना पर अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि युवक एक दिन पहले रात करीब आठ बजे होटल में अकेला रुकने के लिए आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है। पुलिस ने कमरे की जांच की। इस दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लेकिन युवक ने अपना मोबाइल तोड़ दिया था, ताकि उसे कोई और देख न सके। पुलिस ने पिस्टल के साथ मोबाइल भी बरामद किया है।
मामले के अनुसार, गांव गिझी निवासी अमन खत्री (23) ने शुक्रवार की रात करीब आठ बजे होटल में कमरा लिया। उसने बताया कि वह किसी काम से आया है और शनिवार को कमरा खाली करके चला जाएगा। उसने अपनी आईडी काउंटर पर जमा करवा दी। इसके बाद वह कमरे में सोने के लिए चला

