Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

Ab Tak News हिसार के गांव में कुएं में उतरे तीन लोगों की मौत, चौथे को बचाया |

 Ab Tak News Hisar three people died after falling into well in Hisar village, fourth was saved


अब तक न्यूज हिसार / सुनील कोहाड़



हिसार जिले के नजदीकी गांव स्याहड़वा में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया।‌ हादसा उस वक्त हुआ जब 2 लोग कुएं में उतर कर उसकी सफाई कर रहे थे और मोटर फिट करने की कोशिश करते समय वह दलदल में फंस गए। कुएं से निकली गैस चढ़ने के कारण चारों लोग बेसुध होकर कुएं में गिर गए। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और आजाद नगर थाना पुलिस तामझाम के साथ मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन तब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। 








db


मिली जानकारी के मुताबिक स्याहड़वा गांव के इंद्र सिंह शहर के खेत में बने कुएं में दलदल बनी हुई थी। कुएं में बनी दलदल को निकाल कर मोटर फिट करने के लिए और कश्मीर खेत में गए थे। कुएं में बनी दलदल को बाहर निकालने के लिए जयपाल कस्सी लेकर कुएं में उतर गया। लेकिन कुएं में उतरते ही वह बेसुध हो गया। का हाल देखकर कश्मीर ने शोर मचाना शुरू कर दिया और अन्य किसानों को बुलाकर जलाया तो किसान नरेंद्र भी कुएं में उतर गया। काफी देर तक नरेंद्र विवाह नहीं आया तो सुरेश और विक्रम भी तूने संभालने के लिए कुए में उतर गए। कुए में उतरने के बाद सुरेश भी बेसुध होकर गिर पड़ा। विक्रम सिंह के सीढ़ी से कुएं में उतर रहा था तो दम घुटने लगा तो समय रहते ऊपर चढ़ाया जिसके कारण उसकी जान बच गई।‌ इस हादसे की सूचना मिलते ही खेत में लोगों का भारी जमावड़ा लग गया और कुए के अंदर फंसे दो लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।  लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। तीसरे व्यक्ति को पुणे से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि कुए के अंदर पानी भरा हुआ था और कुएं में दलदल भी काफी बनी हुई थी। 






जब इसकी भनक प्रशासन को लगी तो आजाद नगर थाना प्रभारी तामझाम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कुएं में फंसे तीसरे व्यक्ति को बाहर निकाला। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो चुकी थी। मरने वालों की पहचान गांव से स्याहड़वा निवासी जयपाल नरेंद्र और सुरेश के रूप में हुई है। जबकि विक्रम को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us