Ab Tak News Hindi Big action Hansi police, case filed against two including young man from nearby village for posting photos with weapons on social media
अब तक न्यूज हांसी / सुनील कोहाड़
काफी युवा जानकारी के अभाव में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर देते हैं तो कुछ युवक क्षेत्र में दहशत फैलाने के इरादे से ऐसे घिनौने कार्य को अंजाम दे देते हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीम ने लगातार सोशल मीडिया पर निगाहें जमाए बैठी हुई है। क्योंकि ऐसा करने से समाज में भय और दहशत का माहौल पैदा होता है। इसी तरह के एक मामले में कार्रवाई करते हुए हांसी सीआईए पुलिस ने खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हांसी सीआईए पुलिस ने फेसबुक पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने के मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। सीआईए पुलिस ने गांव सिसाय बोलान के एक युवक सहित एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस नहीं है मामला हेड कांस्टेबल कर्मबीर की शिकायत पर दर्ज किया है।
सदर थाना हांसी पुलिस को दी शिकायत में हेड कांस्टेबल कर्मबर ने बताया कि जब वह फेसबुक चला रहा था तो उसने फेसबुक पर हथियारों के साथ दो युवकों के द्वारा हथियारों के साथ अपलोड की गई फोटो दिखाई दी। जब उसने उनके फेसबुक अकाउंट की जांच की तो एक एक युवक की पहचान सिसाय बोलान गांव के सचिन सिहाग के रूप में हुई। सदर थाना पुलिस ने हेड कांस्टेबल कर्मबीर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

