Tehalka News Kaithal Lack of teachers in school, villagers and social organizations protested
टीचरों की कमी को लेकर रोष प्रदर्शन किया ग्रामीण व समाज सेवी संगठनों ने।
अब तक न्यूज, कलायत
अध्यापक की ट्रांसफर किए जाने पर गांव बाता के ग्रामीणों और छात्रों के अभिभावकों में सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ भारी रोष है। शनिवार को समाजसेवी संगठनों, ग्राम पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों ने गांव बात्ता स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का मुख्य गेट बंद कर सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की तरफ से अध्यापकों के ट्रांसफर रोकने को लेकर स्कूल प्रिंसिपल को ज्ञापन भी सौंपा गया।
स्कूल एसएमसी कमेटी के प्रधान सतपाल शर्मा, समाजसेवी संदीप राणा दीपक राणा, पंच विक्की, दीपक, सतपाल, सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप राणा, अमन राणा, विशाल, संजीव शर्मा, संजीव कौशिक, रवि शर्मा, मोहित शर्मा, सुरेश कुमार, राम कुमार आदि ने बताया कि गांव बात्ता स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलायत खंड का साइंस विषय का सबसे बड़ा शिक्षा केंद्र है।
पिछले लंबे समय से स्कूल में केवल 3 टीचर शिक्षा दे रहे थे। गत दिनों विभाग द्वारा विज्ञान और मैथ पढ़ाने वाले एक अध्यापक की भी ट्रांसफर कर दी गई है। अब स्कूल में केवल 2 अध्यापक ही बच्चों को शिक्षा दे रहें हैं। छठी से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए तो साइंस विषय का कोई अध्यापक ही नहीं है। समाजसेवी संगठनों, ग्राम पंचायतरा सदस्यों व ग्रामीणों ने सरकार से स्कूल में जल्द से जल्द अध्यापकों की नियुक्ति किए जाने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही अध्यापकों की नियुक्ति नहीं गई तो वे स्कूल का ताला लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
CG विद्यालय प्रिंसिपल संजीव कुमार ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाता में साइंस के अध्यापकों की कमी बारे उनके द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। ग्रामीणों, समाजसेवी संगठनों और पंचायत सदस्यों द्वारा दिए गए ज्ञापन को जिला शिक्षा अधिकारी के पास प्रेषित कर दिया गया है।

