Haryana Ab Tak news People got angry over the supply of dirty water, angry people jammed
अब तक न्यूज रोहतक
शिवाजी कॉलोनी के लोगों ने रविवार को पीने के गंदे पानी की समस्या को लेकर रोड जाम कर दिया। इस दौरान स्थानीय निवासियों का यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों व अधिकारियों के साथ भी विवाद हो गया हंगामा होने की जानकारी मिलने पर एसएचओ देशराज सिंह भी दलबल समेत मौके पर पहुंचे। लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष देखने को मिला। कालोनी वासियों ने बताया कि दो साल से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। सौ से ज्यादा शिकायतें कर चुके हैं लॉकन कोई अधिकारी सुनता ही नहीं इस वजह से उन्हें जाम लगाना पड़ा। पार्षद प्रतिनिधि दीपक नागपाल भी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। जनस्वास्थ्य विभाग के जेई मयंक ने मौके पर आकर लिखित आश्वासन दिया कि दस दिन में वह समस्या का समाधान कर देंगे। इसके बाद लोगों ने दो घंटे बाद जाम हटाया गया। जाम के दौरान गौतम अरोड़ा, रिंकू दुआ, अमन भवाना, अनिल कपूर, विधान ढल, पियूश ढल लक्की मलिक, अनमोल अरोड़ा, राजेश गुलाटी, साहिल सचदेवा, दर्शन सिंह, धर्मपाल अरोड़ा, सतपाल किनरा, हिमांशु, सुनील आहुजा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
बीमार पड़ रहे लोग
विकास दल ने बताया कि गेंद पानी की सप्लाई के कारण लोग बीमार पड़ रहे है। उनका परिवार बीमार हो चुका है। डॉक्टरों ने उन्हें पेयजल ही इसका कारण बताया था के कई लोग दूषित पेयजल को वजह से बोर होते रहते हैं। इस बारे मे कई बार कर चुके है। लेकिन उनकी समस्या हुई है।
कैंपर मंगवाने को मजबूर
जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की वजह से उन्हें बजबूरन कैंपर खरीदकर पानी लेना पड़ रहा है। जबकि वह पौने के पानी व बिल की अदायगी करते हैं। ऐसे में उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
अफसरों ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया
रोड़ जाम की सूचना मिलते ही पुलिस पर पहुंच गई। उन्होंने जाम लगाए बैठे लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मौके पर विभाग के अधिकारी को बुलाया गया। अधिकारियों ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। -राज सिंह एएओवा
कई महीने से कॉलोनी में गंदा पानी आ रहा
कई माह से कालोनी पीने क पानी आ रहा है। अधिकारियों से समाधान को लेकर हुई है। स्थाई तो नई पाइप लाइन डालने के बाद ही हो पाएगा तब तक फल कर मरम्मत करवाई जाएगी। इसके अलावा श्रीनगर कालोनी और टेक नगर में भी गंदा पानी आ रहा है।

