रोहतक में गुस्साई भीड़ ने पुलिस चौकी पर किया पथराव |
अब तक न्यूज, रोहतक / ललीत
रोहतक में नशा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की राह आसान नहीं है क्योंकि नशा तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वह पुलिस पर भी हमला करने से परहेज नहीं करते। देर रात रोहतक पुलिस इंदिरा कॉलोनी में नशा तस्करों को पकड़ने के लिए पहुंची तो नशा तस्करों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और उसके बाद पुलिस चौकी पर भी पत्थरबाजी की। तस्करों के हमले के बाद पुलिस के जवान अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आए।
नशा तस्करी के शक में महिला को पुलिस ने लिया हिरासत में ,
रोहतक पुलिस की नारकोटिक्स सेल की टीम नशा तस्करों के अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारने के लिए निकली थी। रोहतक की इंदिरा कॉलोनी से पुलिस ने नशा तस्करी के एक महिला को हिरासत में ले लिया तो उसके परिजन हंगामा करने लगे और पुलिस का रास्ता रोक लिया। समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। रास्ते पर जमा वीडियो पुलिस और पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई महिला के परिजनों के बीच हुई नोकझोंक का नजारा देख रही थी। भीड़ को वहां से जाने के लिए भी कहा। लेकिन कोई जाने को तैयार नहीं हुआ क्योंकि देर रात लोगों के लिए किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। क्योंकि लोगों को फिल्मों में इस तरह के सीन देखने को मिलते हैं असल जिंदगी में तो कभी कबार ही ऐसा नजारा देखने को मिलता है। पुलिस ने भीड़ का हिस्सा बने एक युवक को भी हिरासत में ले लिया पुलिस का कहना है कि युवक को भी नशा तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया गया है जबकि लोगों का कहना है कि युवक भीड़ का हिस्सा था और वह भी लोगों के साथ मिलकर यह सब नजारा देख रहा था।
पुलिस और भीड़ में नोकझोंक, पुलिस ने दिखाया वर्दी का खौफ
इसी बात को लेकर पुलिस और वहां पर मौजूद भीड़ के बीच भी काफी नोकझोंक हो गई। लोगों को वहां पर से लाठी और वर्दी की धौंस दिखाते हुए वहां से खदेड़ दिया। कुछ देर के बाद लोगों की भीड़ पुलिस चौकी के बाहर जमा हो गई और पुलिस चौकी पर पत्थर फेंक कर हमला कर दिया। पुलिस नहीं बीड का मुकाबला भी करना चाहा लेकिन इसी दौरान एक महिला एएसआई सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचानी पड़ी और पुलिस चौकी में छुप गए। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया अंधेरे का फायदा उठाते हुए कहां से हो गई।
पत्थरबाजी में ये घायल हुए पुलिसकर्मी
नशा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस और वहां पर मौजूद लोगों के बीच हुई नोकझोंक के बाद भीड़ ने इंदिरा कॉलोनी पुलिस चौकी पर पत्थरबाजी कर दी । जिसमें एएसआई सरिता, एएनसी टीम के ईएचसी संजय व कांस्टेबल मनोज के घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए पीजीआई रोहतक भर्ती करवाया गया है। देर रात तक पुलिस मामले की कार्रवाई करने में जुटी हुई थी।


Good
जवाब देंहटाएं