Big Breaking News Today
अब तक न्यूज
हिसार पुलिस की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने गांव लुदास से एक युवक को काबू कर पातडा, पंजाब से चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल सहित चोरीशुदा 3 मोटरसाइकिल बरामद की है।
एएसआई रोहतास ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि गांव लुदास स्थित शराब के ठेके पर एक युवक चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल सहित खड़ा है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के बताए गए स्थान पर पहुंची तो एक युवक बुलेट मोटरसाइकिल स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था। जिसे काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गांव लुदास निवासी अमन बताया। बुलेट मोटरसाइकिल के बारे में अमन से को गई पूछताछ में उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने पातडा, पंजाब निवासी निखिल गोयल से 35 हजार रुपए में बिना किसी कागजात के खरीदा है।
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उपरोक्त बुलेट मोटरसाइकिल गांव पातडा, पंजाब से 16.10.2022 को चोरी हुआ था। जिसकी चोरी के बारे में आईपीसी की 379 के तहत मुकदमा संख्या 329 ,थाना पातडा, पंजाब में दर्ज है। आरोपी अमन गांव लुदास में शराब का ठेका चलाता है। अमन ने पातडा, पंजाब निवासी निखिल गोयल से बिना किसी कागजात के बुलेट मोटरसाइकिल 35 हजार में खरीदा था और इसके साथ ही दो ओर मोटरसाइकिल 7-7 हजार रुपए में खरीदे थे। आज अमन बुलेट मोटरसाइकिल को अलग अलग पार्ट्स में बेचने के लिए ऑटो मार्केट हिसार आ रहा था। निखिल गोयल ने अमन को बुलेट मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेची थी। पुलिस ने आरोपी अमन से बुलेट मोटरसाइकिल सहित कुल 3 मोटरसाइकिल बरामद की है।
इसके साथ ही पातडा, पंजाब निवासी निखिल गोयल ने आरोपी अमन को 55 बॉक्स शराब में एक ब्रेजा गाड़ी और एक मोटरसाइकिल ओर भी दे रखी है। जिन्हे अमन ने आगे कही चलाने के लिए भेजा हुआ है। बरामद 3 मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेकर थाना सदर हिसार में आईपीसी की धारा 379/411/420 के तहत अभियोग अंकित कर लुदास निवासी अमन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। अभियोग में आगामी जांच जारी है।

