Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

सिरसा में सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम का विरोध, भाजपा नेताओं ने भी बनाई सीएम के कार्यक्रम से दूरी, सीएम आयुष्मान कार्ड का फायदा बतना चाह रहे थे लोगों ने बताए नुकसान |

 Sirsa news today Opposition to CM public dialogue program in Sirsa

सिरसा में सीएम मनोहर लाल खट्टर का हुआ विरोध

अब तक न्यूज,  सिरसा ( सतपाल छापरवाल) 

सिरसा जिला में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का 3 दिन का जनता के साथ संवाद कार्यक्रम का पहला दिन था गांव खेरेकाके अंदर ग्रामीण व आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जन मुद्दों को उठाकर सीएम के कार्यक्रम में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया कार्यकर्ता मंच के पास पहुंच गए और सीएम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे वही काफी संख्या में ग्रामीण भी कई मुद्दों को लेकर सीएम के खिलाफ विरोध प्रकटकरते नजर आए। 










मुख्यमंत्री के कमांडो व स्थानीय पुलिस ने विरोध प्रकट करने वाले सभी व्यक्तियों को सभा स्थल से दूर किया तब जाकर सीएम का कार्यक्रम चालू हुआ इसी तरह गांव दडवा की सरपंच संतोष बेनीवाल भी ईटेंडरिंग के मुद्दे पर मुख्यमंत्री का घेराव करने हेतु सरपंचों के साथ मुख्यमंत्री की सभा में विरोध प्रकट करने हेतु गाव दड़वा भारी मात्रा में सरपंचों के साथ मुख्यमंत्री का विरोध करने हेतु उनकी सभा में अपना विरोध दर्ज कराने हेतु जाना था।







 लेकिन प्रशासन को भनक लग गई संतोष बेनीवाल को भारी पुलिस बल लगाकर उनकी कोठी के अंदर नजरबंद कर लिया और चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा दिया की संतोष बेनीवाल मुख्यमंत्री का विरोध करने मैं पहुंच पाए संतोष बेनीवाल की कोठी किसी पुलिस छावनी से कम नजर नहीं आ रही थी। क्योंकि संतोष बेनीवाल काफी संख्या में सरपंचों को साथ लेकर मुख्यमंत्री का घेराव करना था सुनने में आया है मुख्यमंत्री महोदय 3 दिन तक सरसा में रहेंगे तब तक दड़बा कला की सरपंच संतोष बेनीवाल को पुलिस के पहरे में रहना होगा संतोष बेनीवाल एक दबंग निडर सरपंच है इसलिए पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए कहीं संतोष बेनीवाल सीएम के प्रोग्राम में विरोध प्रकट करते कोई खलल ना डाल दे इसलिए संतोष बेनीवाल की कोठी को कोठी के अंदर 3 दिन तक नजरबंद होकर रहना पड़ेगा। 









मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सिरसा में जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत हंगामेदार रही। आज पहले दिन गांव खैरेकां में जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पहुंचे तो उन्हें आम आदमी पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। इससे पूर्व आज सुबह जब मुख्यमंत्री वायु सेना केंद्र पर पहुंचे तो उनका बीजेपी नेताओं व सिरसा सांसद ने स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री गांव खैरेकां में जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी। यहां उन्होंने गांव के गांव के इंद्रपाल और मनप्रीत को उनके जन्मदिन की बधाई दी। सीएम ने मंच से पूछा कि यहां पर इंद्रपाल कौन है, तब वह खड़ा हुआ। सीएम ने कहा कि आपको बधाई हो । इंद्रपाल ने कहा कि किस बात की। सीएम ने कहा कि आज आपका जन्मदिन है। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के वर्कर सीएम को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। शहर में पीपीपी के लिए लगाए गए कैंपों को फर्जी बताकर वे कई दिनों से धरना दे रहे थे। इसलिए अपनी मांगों का सीएम को ज्ञापन देने पहुंचे। सुरक्षा कर्मचारी आप के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को मंच के नजदीक ले गए। वे करीब | एक घंटे तक इंतजार करते रहे। इसी बीच सीएम कार्यक्रम खत्म करने लगे तो आप वर्करों ने नारेबाजी कर दी और सीएम मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। इसी दौरान उन्होंने मंच पर जाने का प्रयास किया, लेकिन परंतु पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। सीएम मंच पर ही रुक गए। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के वर्करों को बाहर कर दिया। इसके बाद सीएम ने खैरेकां में कार्यक्रम खत्म कर दिया।











सीएम बोले, पिछली सरकार में 4 घंटे मिलती थी बिजली, हमने 24 घंटे की


जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से पूछा कि गांव में कोई ऐसा घर है, जिसमें लाइट नहीं है । आज से 8 साल पहले कभी 4 घंटे बिजली होती थी। हमने 24 घंटे बिजली के आदेश दिए है। लोगों की बिजली कुंडी की जो आदतें खराब हो गई थी। प्रदेश में 6200 गांवों में अब केवल 600 गांव ही ऐसे हैं, जिनकी आदतें खराब है। उन्होंने पूछा कि गांवों में सोलर पंप कितने लगे हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि उसके सोलर पंप लगा है, लेकिन खराब होने पर 4 दिन तक सुनवाई नहीं होती। कंपनी वाले सुनवाई नहीं करते, इसलिए शिकायत कहां करें। तब सीएम ने कहा कि आप मुझे लिखकर दो। उन्होंने कहा कि काम बातचीत से निकलेगा, बहस से काम नहीं होगा। मैं दावा नहीं करता कि सभी बातें ठीक है।






घर पर पुलिस बल को तैनात कर दिया


वहीं जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी देने वाले सरपंचों व किसानों को पुलिस की ओर से आज तड़के ही नजरबंद कर दिया गया। सरपंचों व किसानों के घरों पर भारी पुलिस बल तैनात कर उनके मोबाइल फोन तक बंद कर दिए गए है। हालांकि सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपप्रधान संतोष बेनीवाल ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है। जिसमें उनके फार्म हाउस पर पुलिस बल तैनात किया गया है। संतोष बेनीवाल ने कहा कि सरकार अच्छे काम कर रही है। सरकार तानाशाही तरीके पर उतरी हुई है। किसी को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा। आज वह सरकार का मुकाबला करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही उनके घर पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। वह घर से बाहर फार्म हाउस पर आई थी। यहां पर भनक लगते ही पुलिस बल तैनात कर उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि उनका फोन भी बंद किया गया है। जबकि अन्य सदस्यों को भी नजरबंद किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर पुलिस बल तैनात है तो फिर भी उनका प्रयास रहेगा की वह वहां से निकल कर सीएम का विरोध करे। वह मांगों को लेकर रोष जता रहे है।









भाजपा नेताओं ने किया बॉयकॉट जिलाध्यक्ष आदित्य को लेकर नाराजगी

 सीएम कार्यक्रम को लेकर भाजपा के कुछ स्थानीय नेताओं द्वारा | बॉयकॉट की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि इन नेताओं ने कुछ दिन पहले भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के कार्यक्रम भी बॉयकॉट किया था। सीएम के आज के कार्यक्रम में भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, भाजपा महासचिव अमन चोपड़ा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सागर केहरवाला, | वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम बजाज, महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव निताशा राकेश सिहाग, प्रदेश सचिव सुरेन्द्र आर्या, अमीरचंद मेहता, गुरदेव सिंह राही, डॉ. भीमसेन शर्मा, रेणू शर्मा सहित अनेक नेता नदारद दिखे। एक भाजपा नेता ने | नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल, | रामचन्द्र व बलकौर सिंह को छोड़कर सीएम के कार्यक्रम में कोई स्थानीय नेता नहीं गया है। उसका कहना था कि आदित्य देवीलाल को लेकर स्थानीय नेताओं में भाजपा हाईकमान के प्रति नाराजगी है। उसका कहना है कि आदित्य | देवीलाल को जब चेयरमैन बना दिया तो जिलाध्यक्ष का पद किसी और को | देना चाहिए था । एक ही व्यक्ति को सरकार व संगठन दोनों जगह स्थान नहीं मिलना चाहिए।








आयुष्मान कार्ड के फायदे पूछे तो हकीकत आई सामने 

सीएम लिस्ट बनाकर लाए थे। उन्होंने पूछा कि आयुष्मान कार्ड का किसने- किसने फायदा लिया और साथ में उन्होंने नाम लेकर कहा कि आपको इतना फायदा हुआ है। जिसका नाम लिया वह तुरंत उठ खड़ा हुआ और सीएम ने पूछा कि आपके 33000 रूपए बचे हैं तो उसने तुरंत कहा कि नहीं उसके 20000 रूपए लगे हैं। सीएम ने अस्पताल का नाम पूछा तो उसने बताया कि सिरसा के डबवाली रोड़ स्थित सिटी अस्पताल ने उसे 20, 000 हजार रूपए लिए हैं। इस पर सीएम ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए और कहा कि अगर कोई भी अस्पताल गलत पैसे लेता है तो उसके खिलाफ एफआईआर करवाओ और उनका लाइसेंस निलम्बिर करवाने का काम करो। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड को लेकर सिरसा में गड़बड़ दिख रही है और ऐसी शिकायत कहीं नहीं आई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us