Haryana news Hisar tomcat was caught after one and half hour effort village of Hisar district
अब तक न्यूज हिसार / सुनील कोहाड़
गांव रावतखेड़ा में कैट प्रजाति के जानवर के कारण भय का माहौल था। इस भय से आखिरकार ग्रामीणों को राहत मिल गई। कारण है कि कैट प्रजाति के जिस जानवर की तलाश पिछले करीब 10 दिनों से वन्यजीव संरक्षण विभाग की टीमें कर रही थी के जानवर शनिवार दोपहर को डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। यह जानवर कोई तेंदुआ नहीं, बल्कि जंगली बिल्ला निकला है। उसके बाद उसे हिसार लेकर आए और डियर पार्क के पास जंगल में छोड़ दिया। टीम को पकड़ने के दौरान वन्यजीव संरक्षण विभाग के तीन इंस्पेक्टर दानेश जांगड़ा, ज्योति प्रकाश और बलजीत व उनकी टीम मौजूद रही।
कई दिनों से गांव में थी दहशतः
गांव बाइया ब्राह्मण, हरिता और रावतखेड़ा में इन जंगली जानवर को देखे जाने के बाद से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल थे। इन तीनों ही गांवों में टीमों ने पिंजरे लगाए और सर्च अभियान चलाया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। आखिरकार गांव रावतखेड़ा में इस जंगली जानवर को पकड़ने में टीमों को सफलता मिली।
तेंदुआ समझे, निकला बिल्ला
ग्रामीण जिस जानवर को तेंदुआ समझ रहे थे वह बिल्ला निकला। यह मादा बिल्ला करीब 5 से 6 साल का बताया गया। पाइप में फंसने के कारण यह भागने में सफल नहीं हुआ और वहा मौजूद कर्मचारियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद इसे पाइप से निकाला कर पकड़ा।
फेक वीडिया से परेशान थे लोग
वन्य जीव विभाग के इंस्पेक्टर दिनेश जांगड़ा ने कहा कि पिछले 10 दिनों तक चले हमारे सर्व अभियान के दौरान कुछ लोगों ने दूसरे राज्यों के तेंदुओ की वीडियो डालकर लोगो में भय का माहौल पैदा किया था। वे वीडियो हिसार की नहीं बल्कि कहीं बाहर की थी।

