Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

माजरा आईटीआई के छात्र का शव डाबड़ा गांव के पास से बरामद, शनिवार को हुआ अंतिम संस्कार |

 Haryana news Hisar Majra ITI student's body found near Dabda village


अब तक न्यूज, हिसार / सुनील कोहाड़


माजरा प्याऊ स्थित आईटीआई में पढ़ने वाले छात्र साहिल का शव पुलिस ने डाबड़ा गांव के पास से नहर से बरामद कर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया। पिछले तीन दिनों से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। साहिल के लिए दोस्त मनोज का जन्म दिन मरण दिन बन गया। मनोज ने निर्णय लिया है कि अब वो कभी जन्मदिन नहीं मनाएगा। 






 सातरोड नहर में डूबे सिसाय कालीरावण के रहने वाले करीब 17 वर्षीय साहिल का शव दो दिन बाद शुक्रवार शाम को डाबड़ा नहर में मिला। सदर थाना पुलिस पिछले दो दिन से साहिल के लिए सर्च अभियान चला रही थी। वहीं परिजन भी रिश्तेदारों के साथ मिलकर साहिल की तलाश में जुटे हुए थे।  जिसके बाद साहिल का शव शुक्रवार शाम को करीब पांच किलोमीटर आगे डाबड़ा में मिला। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। 







गौरतलब है कि पांच किशोर 10 मई की शाम सातरोड़ नहर में नहाने के लिए उतरे थे। लेकिन इनमें से तीन नहर में डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने मनोज व भूपेंद्र को बचा लिया, लेकिन साहिल पानी के बहाव में बह गया था। सभी पांचों किशोर प्याऊ माजरा आइटीआइ में पढ़ते हैं। सभी 16 से 17 वर्ष के हैं। पांचों दोस्त बुधवार शाम करीब 5:30 बजे मनोज के जन्मदिन की पार्टी मनाने नहर पर आए थे। पार्टी कर नहर में नहाने के लिए कूदे थे। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नहर में सर्च अभियान चलाया, लेकिन साहिल का देर रात तक भी पता नहीं लगा।





माजरा प्याऊ आईटीआई में पढ़ने वाले पांच सहपाठी एक ही गांव के किशोर अपने साथी मनोज का जन्मदिन मनाने हिसार स्थित सातरोड़ नहर पर गए थे। उस दौरान गर्मी से निजात पाने के लिए पांचों छात्रों ने नहर में छलांग लगा दी थी और तीन छात्र डूब गए थे.... पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें 


हिसार आते समय गृहमंत्री का थाने में छापा, एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड, गृहमंत्री के एक्शन से हिसार-जींद जिले के पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप |


MDU Rohtak के हॉस्टल में युवक की हरकतों से परेशान होकर दीक्षा ने लगाया था फंदा, पिता की शिकायत पर केस दर्ज |










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us