Haryana Police will give stipend lakhs rupees to meritorious students of five districts of Hisar division
एडीजीपी ने हिसार मंडल के मेधावी बच्चों के लिए मंजूर की 12.22 लाख की धनराशि ।
अब तक न्यूज, हिसार / सुनील कोहाड़
श्रीकांत जाधव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मण्डल, हिसार ने मंडल के पुलिस कर्मचारियों के मेधावी बच्चो का हौसला अफजाई व भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन हेतु प्रेरित करने के लिये 12.22 लाख रुपये की धनराशि वजीफे के रूप में मंजूर की है। उन्होंने हिसार मण्डल की कल्याण शाखा द्वारा पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिये किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की व उनके भलाई से संबंधित मामलों का तय समय अवधि में निपटाने के निर्देश दिये।
उन्होने पुलिस कर्मचारियों के मेधावी बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिये हिसार मण्डल के पांचो जिलो के 250 बच्चो के लिये उक्त धनराशि स्वीकृत की है । पुलिस कर्मचारियों के बच्चे जो दसवीं कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक अथवा विभिन्न डिप्लोमा अथवा डिग्री कोर्सिज कर रहे है उन्हे अपनी कक्षा में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित अंक / प्रतिशत प्राप्त करने उपरान्त प्रोत्साहित करने के लिये कक्षानुसार तय धनराशि वजीफे के रूप में दी जाती है। पुलिस विभाग में राजपत्रित अधिकारी से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के मेधावी बच्चो हर वर्ष वजीफा दिया जाता है ।
जिला हिसार से पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों के 82 बच्चो के लिये 4,45500 रूपए वजीफे के रूप में मंजूर किये, पुलिस जिला हांसी से 35 बच्चों के लिए 1,46500 रूपए, जिला पुलिस जींद से 61 बच्चों के लिए 2,79000 रूपए, जिला पुलिस सिरसा के 41 बच्चों के लिए 2,02500 रुपए व जिला पुलिस फतेहाबाद से पुलिस कर्मचारियों के 31 बच्चों के लिए 1,49000 रुपए की धनराशि स्वीकृत की।
एडीजीपी ने रेंज ने उन सभी पुलिस कर्मचारियों की भी सूची मांगी है, जिन्होने अपने बच्चो का सही मार्गदर्शन कर उन्हे उच्च पदों पर पंहुचाया है । कार्यालय के प्रवक्ता ने बतलाया की एडीजीपी हिसार मंडल द्वारा उन पुलिस कर्मचारियों/ अधिकारियों को भी सम्मानित किया जायेगा जिन्होने अपनी अच्छी ड्युटी के साथ-साथ अपने बच्चो का सही मार्गदर्शन कर उन्हे उच्च पदों पर पहुचाया है। राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में मेडल प्राप्त कर अपने देश का गौरव बढ़ाने वाले हिसार मंडल के पुलिस कर्मचारियों /अधिकारियों के बच्चों के नाम भी मंडल के सभी जिलों से मांगे गये है ।

