Jind news Jind compensation scam: embezzlement more two crores out three half crores
• अदालत ने पटवारी को चार दिन के और रिमांड पर भेजा • खातों व तहसील की जानकारी के मिलान में उलझी पुलिस
मामले की जानकारी देते डीएसपी संदीप कुमार
अब तक न्यूज, जींद / साहिल भनवाला
खरीफ 2021 में खराब हुई कपास की फसल के मुआवजे की राशि में बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है। आरोपित पटवारी सन्नी के दस दिन का रिमांड पूरा होने पर पुलिस ने इसका खुलासा किया है। हालांकि अभी तक जांच पूरी नहीं हुई और अदालत ने आरोपित को चार और दिन के रिमांड पर भेज दिया है। अब तक हुई जांच में सामने आया है कि सन्नी पटवारी के पास आठ गांवों का काम था। इन गांवों के लिए करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये मुआवजा राशि आई थी। इसमें दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि का गबन किया गया है। गबन की राशि अभी बढ़ सकती है।
पटवारी सन्नी के खिलाफ किया गया था केस दर्ज
उचाना थाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि उचाना के नायब तहसीलवर प्रतीक की शिकायत पर मुआवजा राशि में घोटाले करने, फर्जी हस्ताक्षर कर दूसरों के खाते में राशि डाले जाने पर पटवारी सन्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अब तक दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि का गबन सामने आ चुका है। इसमें से 29 लाख रुपये, सढ़े चार लाख रुपये के करीब की कीमत की गाड़ी की रिकवरी की जा चुकी है। सन्नी पटवारी को तारखां, खटकड़, खेड़ी मसानियाँ सहित आसपास के गांवों में मुआवजा बांटना था। इस मौके पर थाना प्रभारी रविंद्र धनखड़ भी मौजूद रहे।
महिला मित्र के खाते में डाली सबसे ज्यादा राशि
डीएसपी ने बताया कि सबसे ज्यादा राशि सन्नी पटवारी द्वारा अपनी महिला मित्र के खाते में डाली गई है। इस खाते से अन्य जानकारों के खातों में राशि भेजी गई। अब तक करीब 400 ऐसे खातों की जानकारी मिली है, जिनमें राशि डाली गई है।
क्रिकेट सट्टा व अय्याशी में उड़ाई राशि
पुलिस के अनुसार सन्नी पटवारी द्वारा किसानों के मुआवजा की राशि गलत संगत में पड़कर उडाई क्रिकेट के मैचों में सट्टा लगाने के साथ अय्याशी भी करत था। जिन किसानों को मुआवजा राशि मिलनी थी, रिकवर की जा रही राशि में से दी जाएगी। डीसी व एसपी जीद की देखरेख में पूरे मामले की जांच चल रही है।

