Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

भाई ने बहन को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट |

 Bhiwani news today brother beat sister death

भाई ने दिया वारदात को अंजाम • हालुवास गाँव में खून का रिश्ता हुआ तार-तार


अब तक न्यूज भिवानी


भिवानी जिले के हालुवास गांव में उस समय रिश्ते तार-तार हो गए, जब एक भाई ने अपनी बहन की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों के अनुसार मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है हालांकि पुलिस हत्या के कारणों को लेकर अभी स्पष्ट नहीं है। भिवानी के नजदीकी गांव हालुवास की इस घटना में जहां भाई-बहन के रिश्ते तार-तार हुए हैं, वहीं आपसी कहासुनी व जमीन के झगड़े बढ़ते रिश्तों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं।







प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवानी के हालुवास गांव में नीतु अपने भाई नवीन के पास पिछले तीन-चार दिन से आई हुई थी जब उसका अपने भाई से झगड़ा हुआ तो इस झगड़े को रोकने के लिए नवीन की पत्नी पड़ोसियों के पास गई तथा झगड़ा छुटाने की अपील करने लगी। जब गांव के पूर्व सरपंच हरीश व अन्य लोग नवीन के घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि कमरे में नवीन की बहन नीतू मूत पड़ी हुई थी, जिसके शरीर चोटो के निशान थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तथा मृतिका पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई की जा सकी।











 ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के बाद मृतक नीतू के भाई नवीन ने पुलिस के सामने आत्मसर्पणा किया। हालांकि सदर थाना के एसएचओ ने गिरफ्तारी को लेकर कोई बात नहीं बताई। सदर थाना एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि गांव के पूर्व सरपंच हरीश कुमार ने शिकायत दी थी कि नवीन कुमार ने अपनी बहन नीतू के साथ झगड़ा हुआ था जिसमें नवीन ने नीतू को चोट मारी है। जिसके सिर में गहरे पाव है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह लग रहा है कि यह मीत सिर में डंडा मारने से हुई है। तथा इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है। मृतका का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us