Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

पेड़ों की बोली में सरपंच पर गड़बड़ी के आरोप, बोलीदाताओं में रोष |

 Fatehabad news Sarpanch accused disturbances bidding trees, fury among bidders

बीडीपीओ कार्यालय में नारेबाजी करते पेड़ो की बोली के लिए पहुंचे बोलीदाता 


अब तक न्यूज, भूना

 ग्राम पंचायत दहमन द्वारा 400 पेड़ों की नीलामी में भारी गोलमाल की आशंका को लेकर शुक्रवार दोपहर बाद दर्जनों बोलीदाता खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय भूना में एकत्रित हुए और सरपंच के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने सरपंच पर लाखों रुपए के पेड़ अपनी चहेतों को बेचकर गड़बड़झाला करने के भी आरोप लगाए हैं। इस संदर्भ में बोलीदाताओं ने बीडीपीओ भूना को ज्ञापन सौंपकर उपरोक्त मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की गुहार लगाई है।








बोलीदाता भूप सिंह, संजय कुमार कैथल, मुकेश कुमार रतिया रामनिवास कैथल, भीम सिंह चंडीगढ़, कृष्ण कुमार, कृष्ण कुमार सोनीपत, धर्मपाल, कृष्ण पूनिया, सुरेश कुमार पानीपत व बलजीत सिंह आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत दहमान द्वारा 400 पेड़ों की नीलामी हेतु अखबारों के माध्यम से विज्ञापन दिया गया था। जिसमें 26 मई 2023 को सुबह 11 बजे नीलामी होनी थी, लेकिन सरपंच प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा । जब बोली दाताओं ने बार बार फोन किया तो उसने अपना फोन ही स्विच आफ कर लिया। इतना ही नहीं बोली दाताओं द्वारा फोन पर ग्राम सचिव जगन्नाथ को संपर्क किया गया तो उसने भी अपना फोन बंद कर लिया। जिसके बाद बोली दाताओं का गुस्सा फूट पड़ा और वे बीडीपीओ कार्यालय में पहुंच गए। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी ग्राम पंचायत द्वारा उपरोक्त पेड़ों की नीलामी हेतु दो बार विज्ञापन दिया गया था। जिसके तहत पांच मई 2021 को भी बोली रद्द हो गई थी और 16 मई 2023 को भी बोली रद्द कर दी गई थी। बोली दाताओं का कहना है कि सरपंच अधिकारियों की मिलीभगत के साथ लाखों के पेड़ हड़पना चाहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us