अब तक न्यूज, हिसार / सुनील कोहाड़
बालशमंद चौकी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी खारिया, निवासी सोनू को थाना सदर हिसार में आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 365 दिनाक 22.04.2023 में गिरफ्तार कर चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की है।
एएसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस चौकी बालसमंद में खारिया निवासी दयानंद ने 21.04.23 को गांव खारिया के सतगुरु मेडिकल स्टोर के सामने से चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी शराब के नशे का आदि है। आरोपी ने बस स्टैंड हिसार से एक ओर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात कबूली है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

