Haryana Hisar news One arrested in case of theft of trolley dumper from village of Narnaund area
अब तक आनलाईन न्यूज, हिसार
नारनौंद थाना पुलिस ने चोरी की वारदात सुलझाते हुए क्षेत्र के गांव से ट्रैक्टर ट्राली डंपर चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए नारनौंद पुलिस ने एक युवक को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।
तहलका न्यूज साइट पर ख़बरें पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पिछले दिनों हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव मोठ निवासी सुरेश का डंपर को अज्ञात चोर ने चुरा लिया था। सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने अपने ट्राली डंपर घर के नजदीक ही एक प्लाट में खड़ा किया हुआ था। उसने देखा कि प्लाट में उसका डंपर नहीं खड़ा तो उसने आसपास काफी पूछताछ की और उसकी तलाश की। लेकिन डंपर का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। सुरेश की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने डंपर चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान गांव मोठ करनैल निवासी सुनील उर्फ सोनू के रूप में हुई है। आरोपित को पुलिस ने अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से चोरी किया डंपर बरामद करने की कोशिश की जाएगी। साथ ही इस मामले में उसका साथ देने वाले अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।
इस संबंध में जांच अधिकारी ने बताया कि डंपर चोरी करने के मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपित को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान चोरी किया गया डंपर बरामद किया जाएगा। साथ ही उसके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

