Sach kahoon: Hansi news Today Minor girl missing with cash from Hansi police district area, case registered in police station
अब तक न्यूज, हिसार/ सुनील कोहाड़
हांसी के नजदीकी गांव से एक नाबालिग लड़की अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। नाबालिग लड़की जाते समय घर में रखें हजारों रुपए और अपने कपड़े साथ ले गई। हांसी सदर थाना पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
हांसी की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी ने पढ़ाई छोड़ी हुई थी और इन दिनों को घर पर ही रहती थी। लेकिन वरिष्ठ वीरवार की देर से वह बिना बताए कहीं चली गई। उन्होंने अपने स्तर पर अपनी बेटी की काफी तलाश की लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। उसने अपने तमाम रिश्तेदारों में भी अपनी बेटी के बारे में पूछताछ की तो वहां से भी कोई जवाब नहीं आया। जब उसने घर आकर देखा तो घर में रखे 60 हजार रुपए और उसकी बेटी के कपड़े गायब मिले।
हांसी सदर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल लड़की के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है और ना ही उसने घर पर संपर्क किया है।

