Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

यू ट्यूबर महिला बोली : मैं पत्रकार हूं तेरे को अभी पुलिस वाली बनाती हूं, कहते हुए लेडी कांस्टेबल पर किया हमला

Ab Tak News Hindi: Haryana news Lady constable attacked, saying I am a journalist, I make you a police woman

■ लेडी कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ी, नाखून मारे

■ बेटे के साथ थाने गई थी यू ट्यूबर महिला दर्ज है मुकद्दमा

महिला कांस्टेबल की शिकायत पर एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला को अदालत में पेश किया गया था, मामले की जांच जारी है। • आशु राव, प्रभारी थाना सेक्टर 27 

अब तक न्यूज सोनीपत


थाना सेक्टर 27 में एक महिला ने मैं पत्रकार हूं और तेरे को अभी पुलिस वाली बनाती हूं कहते हुए लेड़ी कांस्टेबल पर हमला कर दिया। हमले में लेडी कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी, नाखून मारे इसके साथ ही एक अन्य महिला पुलिस कर्मी के साथ भी मारपिटाई की। ये ब्यान थाना सेक्टर 27 की लेडी कांस्टेबल रविता ने दर्ज एक महिला की शिकायत पर एक महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। हमले के उपरांत ही आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया था, इसके बाद आरोपित को अदालत में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपित महिला एक यू- ट्यूबर है और अपने बेटे के साथ थाने में आई थी, उस पर व उसके बड़े बेटे और छोटे बेटे (नाबालिग पर एक मामला दर्ज है। इसी दरम्यान उपरोक्त वाक्या हो गया। 







थाना सेक्टर 27 पुलिस को लेडी कांस्टेबल रविता ने शिकायत दी है। शिकायत में उसने बताया कि 18 अप्रैल को भारतीय दंड संहिता 323, 294, 427, 506, 34 के तहत एक महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। उस मामले में तफ्तीश करने के लिए दोनों को गुरुवार शाम को थाने में बुलाया गया था।










 इसी दरम्यान उसने महिला और उसके बेटे को तफ्तीश के लिए कक्ष में बिठाने के लिए कहा था। इतना सुनते ही महिला ने अपने बेटे के साथ थाने से भागना शुरू कर दिया। रविता के अनुसार तभी उसने व उसकी सहयोगी कांस्टेबल रोना ने नाबालिग को पकड़ लिया। महिला ने उन दोनों पर हमला कर दिया। रविता की वर्दी फाड़ दी तथा रविता व रीना दोनों के साथ मार-पिटाई करते हुए नाखून भी मारे रविता के अनुसार इस दौरान महिला ने उसे कहा कि मैं पत्रकार हूं, तेरे को अभी पुलिस वाली बनाती हूं। रविता का आरोप है कि महिला ने उसे गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us