Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

पुलिस करेगी फर्जी जन्म प्रमाण पत्र की जांच | Police will investigate fake birth certificate

Ab Tak News Hindi : Police will investigate fake birth certificate


अब तक न्यूज सोनीपत


शहर में बेटी को नौकरी दिलवाने के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले की जांच सिविल लाइन थाना पुलिस करेगी। इस मामले में अपराध तीन थाना क्षेत्रों में हुआ है। अंतिम मामल सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित नगर निगम में हुआ है। ऐसे में अधिकारियों ने पूरे मामले को सिविल लाइन थाने में भेजने का निर्णय लिया है। अब इस मामले में सिविल लाइन थाने में दर्ज करके जांच शुरू की जाएगी। पुलिस ने जरूरी कागजात जुटाने आरंभ कर दिए है। इस मामले में सभी दोषियों की पहचान की जा रही है।







मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-14 में रहने वाले हरिओम शर्मा ने अपनी बेटी आकांक्षा शर्मा का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। उनका कहना था सामने आया । कि बेटी आकांक्षा का जन्म छह अक्टूबर 1994 को सोनीपत में होना दिखाया। जबकि उनका जन्म इससे एक साल पहले झज्जर जिले में हुआ था। आयु को एक साल कम कराने के लिए उन्होंने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार कराया। उसके लिए डिलीवरी कराने वाली दाई और दो गवाहों के फर्जी शपथ पत्र बनवा लिए। इनके आधार पर पार्षद नीतू दहिया को भी गुमराह करके संस्तुति करा ली। अब सामाजिक कार्यकर्ता प्राप्त किया गया।







सेक्टर-27 और सिविल लाइन थाना क्षेत्रों में किया गया है अपराध एसीपी ने सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंप दिया पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित नगर निगम से ही जारी किया था। प्रमाण पत्र अनिल शर्मा ने इस मामले में आरटीआइ लगाई तो फजीर्वाड़ा इस मामले में आकांक्षा शर्मा और हरिओम शर्मा ने अपराध कई थाना क्षेत्रों में जाकर किया। फर्जी प्रमाण पत्र के लिए झूठे शपथ पत्र न्यायालय परिसर में तैयार कराए गए। यह क्षेत्र शहर थाने में पड़ता है। दाई के फर्जी कागजात सेक्टर-14 में तैयार कराए गए। इन कागजात का प्रयोग सिविल अस्पताल में किया गया। यह सेक्टर-27 थाने का क्षेत्र है। वहीं फर्जी जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम से जारी किया गया था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us