Ab Tak News Hindi : Haryana news Hindi today CM Flying raids on illegal mining, two jcb machines seized
रोहतक व भिवानी के माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम की छापेमारी
■ दोनों मशीन मालिकों पर लगाया 8 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना
भिवानी (अब तक न्यूज / इन्द्रवेश ) ।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने देर रात्रि को गुप्त सूचना के आधार पर भिवानी जिला के गांव नलोई में छपेमारी कर अवैध माइनिंग करते हुए दो लोगो को पकड़ा है। सीएम फ्लाइंग ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर उनकी मशीनों को जब्त कर लिया है। वहीं आरोपियों पर 8 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रोहतक की टीम व भिवानी के माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम ने भिवानी जिला के गांव नलोई में छापेमारी कर गणपत के खेत से गांव गोरछी निवासी जेबीसी मशीन चालक अजय द्वारा बिना परमिशन के मिट्टी माइनिंग करके एक डंपर में भरी जा रही थी, जिस डंफर को गांव गैंडवास निवासी अनिल चला रहा था। टीम ने अवैध माइनिंग करते दोनों चालकों को पकड़ कर इनकी मशीनों को भी जब्त कर लिया है। माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने बताया कि गांव नलाई में अवैध माइनिंग की सूचना मिली थी।
जिसके बाद जेसीबी व डंपर चालक को पकड़ कर दोनों मशीनों पर करीबन आठ लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि टीम की यह कारवाई भविष्य में भी जारी रहेगी तथा अवैध कार्य करने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा यू ही कंसा जाएगा।

