Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार, एलएसजी से मुकाबला आज

 Ab Tak News Hindi KKR playoff hopes intact, match against LSG today



"" लखनऊ सुपरजाइंट्स पलासजी) की टीम (शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ जीत दर्ज करके लगातार दूसरे साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेगी


कोलकाता (एजेंसी)।


लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलएसी) को टीम शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ जीत दर्ज करके लगातार दूसरे साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पतेऑफ में जगह बनाना चाहेंगी। के के आर के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है और उसकी टीम विजयी संयोजन तैयार करने में नाकाम रही है। इसका परिणाम यह रहा कि उसे अभी तक 13 मैचों में से सात में हार का सामना करना पड़ा और इनमें से चार मैच उसने अपने घरेलू मैदान इंडन गाईस पर गंवाए।







ऐसी है कोलकाता की पिच


कोलकाता में अब तक जितने भी मैच हुए हैं उसमें खूब बरसे में पहुंचेगी। है। तेज गेंदबाज हो या स्थित किसी के लिए हालात अच्छे नहीं है। खासतौर पर कोलकाता के लिए इंडन की पिच कुछ खास रास नहीं आई है क्रिकेट के लिहाज से मौसम शानदार होने वाला है। रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन से केकेआर की टीम की प्ले ऑफ में पहुंचने को संभावना अभी समाप्त नहीं हुई है।





ऐसा है प्लेऑफ का समीकरण


जिस तरह के समीकरण बन रहे है उसमें चार टीम 14 अंकों के साथ अपने अभियान का समापन कर सकती हैं और ऐसे में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम प्लेऑफ केकेआर के अभी 12 अंक है और उसे न सिर्फ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी बल्कि पंजाब किस्स बनाम राजस्थान गुजराह टाइटस (बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर) और सनराइजर्स हैदराबाद (बनाम मुंबई इंडियंस की जीत के लिए भी प्रार्थना करनी होगी। लखनऊ की टीम हालांकि इस तरह के समीकरण में नहीं फंसी हुई है और यह जीत दर्ज करने पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। लखनऊ की टीम अच्छी लय में दिख रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us