Ab Tak News Hindi : Haryana news hindi today case registered for the death of a bike rider in an accident
अब तक न्यूज रोहतक
आईएमटी थाना के अंतर्गत गांव खेड़ी साथ बाईपास पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फ्रेंड्स कालोनी निवासी विजय ने बताया कि उसका भाई सुनिल गांव गांधरा स्थित एक फैक्टरी में काम करता है, वह घर से ड्यूटी पर गया था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा।
सुबह परिजनों को सूचना मिली कि सुनील का गांव खेड़ी साध बाईपास के पास एक्सीडेंट हो गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी है और सुनील का शव लहुलुहान हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। विजय ने पुलिस को बताया कि अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारी है, जिसके चलते उसके भाई सुनील की मौत हुई है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

