Ab Tak News Hindi : Hisar news hindi today results of these government schools of Hisar district are bad, Education Department will take action
अब तक न्यूज हिसार / सुनील कोहाड़
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन खराब रहा है। शिक्षा विभाग अब इसके कारणों का पता लगाने में जुट रहा है। शिक्षा बोर्ड ने 50 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले सरकारी स्कूलों की सूची मांग ली है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय इन स्कूलों की सूची तैयार करने में जुटा हुआ है।
दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट निजी स्कूलों के मुकाबले 21.66% कम रहा है। जिले में निजी स्कूलों का रिजल्ट 90.16 % रहा, वही सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 58.50 % पर ही सिमट गया। राजकीय हाई स्कूल हसनगढ़ का रिजल्ट 23.33 रहा, जबकि राजकीय कन्या स्कूल, घिराय का रिजल्ट 28%, राजकीय सीसे स्कूल पुट्टी मंगलखा 29.35, राजकीय हाई स्कूल खासा महाजनान का परिणाम 30% रहा जो कम रहा है।
ब्लॉक अग्रोहा
राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल लांधड़ी 46.6
• राजकीय हाई स्कूल अग्रोहा 43.75
राजकीय हाई स्कूल खासा महाजनान 30
ब्लॉक आदमपुर • राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल सिसवाल ब्लॉक बरवाला 50
• राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल खेदड़ 45.94
• राजकीय कन्या हाई स्कूल खेदड़ 45.9
• राजकीय हाई स्कूल हसनगढ़ 23:33
ब्लॉक हांसी प्रथम
• राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल, घिराय 28.5
• राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल जमावड़ी 33.33
• राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल मसूदपुर 48.33
• राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल पुट्ठी मंगलखा 29.35
• राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल हाजमपुर 44.59
• राजकीय हाई स्कूल एमएनसी हांसी 42.3
• राजकीय हाई स्कूल कंवारी 42.85
ब्लॉक हिसार प्रथम
• राजकीय हाई स्कूल भगाना राजकीय हाई स्कूल कैमरी 43.9
40
• राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल डाबड़ा 50
• राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल मंगाली 45.74
40
राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल मय्यड़ ब्लॉक हिसार द्वितीय
राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल ढाणी पीरांवाली 40.67 • राजकीय हाई स्कूल टोकस पातन 47.14
• राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल शाहपुर 34.32
ब्लॉक नारनौंद • राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल माजरा 33.96
• राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल पेटवाड़ 39.28
ब्लॉक उकलाना • राजकीय हाई स्कूल उकलाना गांव 33.87
एक्सपर्ट व्यूः टीचर्स उलझे रहे गैर शैक्षणिक कार्यों में
सरकारी स्कूलों के टीचर्स सालभर कभी परिवार पहचान पत्र सर्वे करेक्शन और कभी पंचायत व उपचुनाव की ड्यूटियां करते रहे। गैर शैक्षणिक कार्यों का कोई कैलेंडर भी नहीं है, सर्वे व अन्य कार्यों में लगने से स्टडी भी प्रभावित हुई। बीते साल सैशन के बीच में अगस्त और सितंबर माह में टीचर्स का ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव आया सेशन के बीच में शिक्षक बदलने से भी विद्यार्थियों की स्टडी प्रभावित हुई। विक्रम सिसाय, जिला प्रधान, हसला
सरकारी व निजी स्कूल में पास %
कैटेगिरी
सरकारी
प्राइवेट
कुल
• अपीयर्ड
स्कूल
11354
स्कूल
10456
21810
क्वालिफाइड
6642
8382
15024
कम्पार्टमेंट
1594
1028
2622
*नोट क्वालिफाइड
3118
1046
4164
• पास
58.50
80.16
68.89
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि जिन स्कूलों का परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा है, उनकी सूची तैयार कर शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी। रिजल्ट कम आने के क्या कारण रहे, पता लगाया जा रहा।

