Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

स्नैचिंग मामले में महिला व युवक पकड़े |

 Ab Tak News Hindi Woman and youth caught in snatching case


अब तक न्यूज रोहतक / ललीत 


पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में एक युवक और महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट के आदेश पर पवन उर्फ काला को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। महिला को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि धोबी मोहल्ला निवासी आंचल की शिकायत पर जांच शुरू की गई। सामने आया कि 26 अप्रैल को आंचल रात करीब 8.50 बजे सामान लेकर कसाई वाला चौक से अपने घर की तरफ आ रही थी। 









आंचल जब डॉक्टर तुलसी राम अनेजा अस्पताल के पास पहुंची तो पीछे से बाइक सवार एक युवक व युवती आए। बाइक पर युवक के पीछे बैठी महिला ने आंचल के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया व मौके से फरार हो गए। 18 मई को आरोपित पवन उर्फ काला निवासी खरकड़ा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। उसके खिलाफ थाना महम में केस दर्ज है। इसके अलावा आरोपित पर चोरी, स्नैचिंग के मामले दर्ज है। 19 मई को आरोपी महिला रानी नेहरू कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us