Hisar Ab Tak News Hindi Two private bus drivers arrested for snatching mobile phone and money from Hisar bus stand
पुलिस ने दोनों आरोपितों से छीने गए पैसे व मोबाइल बरामद किया
हिसार अब तक न्यूज / हिसार बस स्टैंड चौकी पुलिस ने 17/18 मई की रात में बस स्टैंड हिसार से पैसे और मोबाइल फोन छीनने के मामले में दो आरोपियों धिकताना हिसार निवासी सोनू और कुम्भा निवासी कुलदीप को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 379A/34 ke तहत अंकित अभियोग संख्या 364 में गिरफ्तार किया गया है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि बस स्टैंड चौकी में टिहरी, उत्तराखंड निवासी अंकित राणा ने 17/18.05.2023 की रात में दो व्यक्तियों द्वारा बस स्टैंड हिसार पर उससे मोबाइल फोन और 1200 रुपए छीनने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर उपरोक्त अभियोग अंकित कर दो आरोपियों सोनू और कुलदीप को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 1200 रुपए और मोबाइल फोन बरामद किया है। दोनो आरोपी प्राइवेट बस में ड्राइवर की नौकरी करते है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

