Sach Kahoon : Jhajjar news in hindi today sharp shooter naveen on police remand for two days
■ कादयान खाप प्रधान पर फायरिंग के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी पुलिस
झज्जर (Ab Tak News Hindi)।
बेरी के कादयान खाप के प्रधान बिल्लू कादयान पर फायरिंग के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए शार्प शूटर नवीन उर्फ बाली को रिमांड अवधी पूरी होने के बाद झज्जर पुलिस ने एक बार अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने नवीन बाली को एक बार फिर से झज्जर पुलिस को दो दिनों के रिमांड पर सौंप दिया। पुलिस नवीन बाली को कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश करने के लिए लाई थी। यहां पुलिस ने आरोपी को एक बार फिर से रिमांड पर लेने के लिए तर्क दिया कि रिमांड अवधी पूरी होने के बावजूद अभी अनेक पहलू ऐसे है जिस पर आरोपी नवीन बाली से पूछताछ होनी बाकी है।
अदालत ने पुलिस के तर्क से सहमत होते हुए एक बार फिर से नवीन बाली को दो दिनों के रिमांड पर सौंप दिया। बता दें कि पिछले दिनों बेरी कादयान खाप के प्रधान बिल्लू कादयान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इस फायरिंग में जहां बिल्लू कादयान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, वहीं उनके साथ बैठे दो अन्य को भी गोली लगी थी। अब सभी खतरे से बाहर है। इस हमले की जिम्मेवारी गैंगस्टर हिमांशू उर्फ भाऊ ने सोशल मीडिया पर बकायदा पोस्ट डालकर ली थी।
इसी मामले में पुलिस नीरज बवाना गैंग से जुड़े शार्प शूटर नवीन बाली को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। 9 मई से नवीन बाली पुलिस रिमांड पर था। जिसे अदालत में पेश कर पुलिस ने एक बार फिर उसे दो दिनों के रिमांड पर ले लिया। उधर नवीन बाली को अदालत में पेश किए जाने के दौरान पूरे अदालत परिसर को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया। अदालत परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया था। करीब डेढ़ सौ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी अदालत परिसर में शार्प शूटर नवीन बाली को पेश किए जाने के दौरान लगाई गई थी। पुलिस का मानना है कि नवीन बाली के भी तार कादयान खाप के प्रधान बिल्लू कादयान पर हुई फायरिंग से परोक्ष या फिर अपरोक्ष रूप से जुड़े हुए है।


