Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

Morning News Haryana : हरियाणा की ताजा खबरें, अपडेट

Morning News Haryana : Today latest Updates 


हरियाणा में जल्द होंगी सरकारी भर्तियाँ!



"विभिन्न विभागों में भर्तियों की तैयारियां चल रही हैं, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। हमारी सरकार 'बिना पर्ची-खर्ची' के मेरिट आधार पर नौकरी देती है।" - नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री




"ज्ञान केवल लैब तक नहीं, इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे"


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि वे अपने शोध को प्रयोगशालाओं की दीवारों से बाहर निकालकर उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं। विज्ञान का सीधा संबंध जन-कल्याण से होना चाहिए।



*_यमुनानगर में युवती की सिर कटी लाश मिली, नर्सरी में पड़ी थी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस_*

यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में बहादुरपुर गुरुद्वारे के पास पॉपुलर की नर्सरी में एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

युवती की सिर कटी लाश मिली : यमुनानगर के नेशनल हाईवे जगाधरी पोंटा साहिब रोड पर बहादुरपुर गुरुद्वारे के पास पॉपुलर की नर्सरी में एक युवती की लाश बरामद हुई है जिसका धड़ सिर से अलग है. डेड बॉडी से युवती का सिर गायब है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. लाश की ख़बर मिलते ही मौके पर डीएसपी छछरौली रजत गुलिया और प्रताप नगर पुलिस पहुंची. प्रताप नगर पुलिस, सीआईए और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अंदेशा जताया जा रहा है कि देर रात हत्या करके लाश को ठिकाने लगाने के लिए यहां पर फेंका गया है. जहां पर लाश मिली है, वहां से यूपी की सीमा भी नजदीक है. युवती के पेट पर काले रंग का बर्थ मार्क है और दाएं पैर पर धागा बंधा हुआ है.

नर्सरी में पड़ी मिली लाश : शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि युवती की उम्र लगभग 25 साल के करीब है. मिली जानकारी के अनुसार बहादुरपुर गुरुद्वारे के पास सफेदे की नर्सरी लगाने वाले विजय ने बताया कि वे दोपहर के समय गुरुद्वारे के पास पानी लेने के लिए जा रहे थे. तभी उनकी नज़र पॉपुलर की नर्सरी में पड़ी युवती की लाश पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने खेत के मालिक परमजीत संधू को सूचना दी. परमजीत ने इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.


पुलिस ने क्या कहा ?: जानकारी देते हुए प्रताप नगर के थाना प्रभारी नरसिंह ने बताया कि युवती का गला काटकर यहां पर फेंका गया है. युवती की उम्र करीब 25 वर्ष है. फॉरेंसिक टीम ने घटना के सबूत जुटाए हैं जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. आसपास के पेट्रोल पंप और दुकानों पर सीसीटीवी लगे हुए हैं जिनकी जांच भी की जाएगी. साथ ही युवती की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में डेड बॉडी की फोटो भी भेजी जा रही है और मिसिंग डिटेल्स भी खंगाली जाएगी।



हरियाणा में भ्रष्टाचार पर सबसे बड़ा प्रहार: मुख्यमंत्री के निर्देश पर 7 रेंजों में एकसाथ ऑपरेशन, 4 ट्रैप सफल—लाइनमैन से लेकर SHO तक रंगे हाथों गिरफ्तार


चंडीगढ़, 5 दिसंबर। हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (SVB & ACB), हरियाणा ने आज पूरे प्रदेश के 7 रेंजों में एक साथ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया। इस व्यापक कार्रवाई में चार ट्रैप सफलतापूर्वक दर्ज हुए, जबकि एक प्रकरण का चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। यह हाल के वर्षों में ACB की सबसे संगठित और प्रभावी कार्रवाई मानी जा सकती है।ब्यूरो प्रमुख अजय सिंघल ने स्पष्ट किया कि यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा और भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।


हिसार रेंज — 27,000 रुपये रिश्वत लेते लाइनमैन गिरफ्तार


हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में बिजली कनेक्शन शिफ्ट करने के नाम पर जय प्रकाश, लाइनमैन, शिकायतकर्ता से ₹35,000 की अवैध मांग कर रहा था। शिकायत मिलने पर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और आरोपी को ₹27,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा। पूरी न्यूज पढ़ें बिल्कुल फ्री, क्लिक करें 


रोहतक रेंज — हल्का पटवारी 2,000 रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया


सोनीपत के पुरानी तहसील परिसर में हल्का पटवारी युद्धवीर सिंह शिकायतकर्ता से जमीन का इंतकाल करवाने के बदले ₹2,000 की रिश्वत मांग रहा था।लेडी इंस्पेक्टर उषा की टीम ने ट्रैप बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते मौके पर गिरफ्तार कर लिया।


फरीदाबाद रेंज — पुलिस सब-इंस्पेक्टर 1.50 लाख रुपये लेते पकड़ा गया


फरीदाबाद के थाना धौज के पुलिस सब-इंस्पेक्टर सुमित कुमार शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज मामले का चालान कोर्ट में पेश करने के नाम पर ₹1,50,000 की रिश्वत मांग रहा था। इंस्पेक्टर परवीन कुमार की टीम ने सटीक कार्रवाई कर आरोपी को पूरी राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।


सोनीपत रेंज — SHO GRP सोनीपत 5,000 रुपये लेते हिरासत में

सोनीपत में GRP के SHO इंस्पेक्टर विजयपाल सिंह शिकायतकर्ता के खिलाफ आई एक शिकायत को बंद करने के एवज में ₹10,000 की मांग कर रहा था।इंस्पेक्टर सचीव कुमार की टीम ने अभियुक्त को ₹5,000 लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


7 रेंजों में एकसाथ ऑपरेशन—4 रेंजों में बड़ी सफलता


राज्य सतर्कता ब्यूरो के प्रमुख अजय सिंघल ने बताया कि आज की कार्रवाई में हरियाणा के सभी 7 रेंजों में टीमों को सक्रिय किया गया। इनमें से 4 रेंजों में ट्रैप सफल रहे, जबकि एक केस न्यायिक विचार हेतु आगे बढ़ाया गया।


ब्यूरो प्रमुख ने कहा—भ्रष्टाचार के विरुद्ध राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा। भ्रष्ट अधिकारी/कर्मचारी किसी भी हाल में नहीं बचेंगे।



गोहाना ब्रेकिंग न्यूज़


गोहाना में पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया ।


जिसमें दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। गोहाना शहर थाना प्रभारी ने टीम के साथ यह अभियान चलाया और अवैध तरीके से शराब पिला रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की 

कार्यवाही करते हुए गोहाना थाना प्रभारी ने दुकानदार पर एफआईआर दर्ज की और सभी अवैध ठिकानों को बंद किया।




पानीपत में रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत:जीटी रोड पार करते समय हादसा, आरोपी ड्राइवर फरार


सोनीपत में 101 कुंडिय हवन कार्यक्रम:छात्रों ने नशा छोड़ने के लिए किया प्रेरित, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम


पलवल में अलग-अलग केस के 4 आरोपी गिरफ्तार:कैश और अवैध शराब की बोतलें बरामद, 31 दिसंबर तक चलेगा ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन


झज्जर में ठेकेदार से 1.50 लाख की ठगी:आरोपी गिरफ्तार, यूपीआई के माध्यम से की धोखाधड़ी, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल


दिन भर ताजा समाचार पढ़ें बिल्कुल फ्री, इसी लाइन पर क्लिक करें और शेयर करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us