Latest Haryana News Today: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली पहुंचकर मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Big Breaking
रोहतक ; लाखन माजरा में बास्केटबाल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत के मामले में बड़ी खबर..
दिवंगत खिलाड़ी हार्दिक राठी के पिता संदीप ने पुलिस में करवाई FIR
लाखन माजरा पुलिस स्टेशन में लोकसेवकों और ठेकेदारों पर मामला दर्ज।
संदीप राठी ने लोकसेवकों और ठेकेदारों पर लापरवाही से जान लेने का आरोप। दिवंगत नेशनल खिलाड़ी की असमय मौत खड़े कर रही है कई अनसुलझे सवाल : संदीप राठी।
हमसे किसी एजेंसी ने आकर जांच की बात अभी तक भी नहीं की है, पता नहीं कौन और कहां जांच कर रहा है..? जवाबदेही तय होनी चाहिए इस नेशनल खिलाड़ी की मौत का जिम्मेदार कौन है...?
भिवानी जिले के गांव धनाना में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। युवक की हत्या
का आरोप एक महिला के परिजनों पर लगाया जा रहा है। पूरी खबर डिटेल से पढ़ने के लिए click here पर टच करें।
जांच अधिकारी 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
चंडीगढ़, 5 दिसंबर। शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अम्बाला को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके विरूद्ध मुकदमा संख्या 172 दिनांक 08.09.2025 धारा 318(4) बी.एन.एस. थाना धौज, जिला फरीदाबाद में दर्ज है। इस मामले की तफतीश पी/एस.आई. सुमीत कुमार तफतीशी अधिकारी, थाना धौज, जिला फरीदाबाद द्वारा की जा रही है।
पी/एस.आई. सुमीत कुमार तफतीशी अधिकारी इस अभियोग का चालान माननीय न्यायालय में देने की एवज में शिकायतकर्ता से 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार) रूपये बतौर की रिश्वत की मांग कर रहा है।
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अम्बाला द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 5.12.2025 को आरोपी पी/एस.आई. सुमित कुमार, तफतीशी अधिकारी, थाना धौज, जिला फरीदाबाद को शिकायतकर्ता से 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार) रूपये नकद रिश्वत लेते हुये थाना के नजदीक यश फार्म हाउस से रंगे हाथो गिरफतार किया गया। इस सम्बन्ध में आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 28 दिनांक 5.12.2025 धारा 7, 7ए पी.सी. एक्ट 1988 व 308(2) बी.एन.एस. के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद में दर्ज किया गया। यह पुरी कार्यवाही स्वतंत्र गवाहों के समक्ष पुरी पारदर्शिता के साथ की गई है।
हरियाणा के रोहतक में एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की 15 वर्षीय बेटी के साथ ही रेप कर दिया। इसके बाद उसे डराया और कहा कि किसी को कुछ भी मत बताना, नहीं तो जान से मार देगा। ऐसा कर व्यक्ति ने नाबालिग के साथ 3 बार जबरन संबंध बनाए।
हालांकि, उसकी मां ने लड़की को जब गुमसुम देखा तो लड़की ने पूरी कहानी बता दी। लड़की की मां ने महिला थाने में शिकायत दी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। मामले के खुलासे के बाद से ही आरोपी फरार है। परिवार में ज्यादा झगड़े होने के चलते महिला अपने पति को छोड़कर रोहतक में अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह रही थी। उसके साथ उसके बच्चे भी हैं।
सड़क हादसे में महिला की मौत, कार की टक्कर लगने से हादसा
नारनौंद उचाना मार्ग पर गाड़ी की टक्कर लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला सोनीपत जिले की रहने वाली थी और कुछ दिन पहले ही अपने मायके हिसार जिले के गांव में आई थी। पूरी न्यूज बिल्कुल फ्री में पढ़ें, क्लिक करें
हरियाणा के कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह के थार वाले बयान के बाद दुष्यंत चौटाला लगातार प्रतिक्रिया दे रहे थे और आज जननायक जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर दुष्यंत चौटाला खुद थार गाड़ी का सनरूफ खोलकर रैली स्थल पर पहुंचे और उनकी सारथी बनी एक महिला कार्यकर्ता, नाम अभी सामने नहीं आया है कार्यकर्त्ता का
सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह डीजीपी के बयान का पलटवार दिया है।
अवैध हथियारों सहित युवक काबू
जींद जिले के पिल्लू खेड़ा मंडी के प्राइवेट स्कूल के पास एक युवक भारी मात्रा में हथियार लिए हुए पाया गया है। सीआईए पुलिस ने छापेमारी कर युवक को अवैध हथियारों के साथ कब किया है। पूरी न्यूज पढ़ें बिल्कुल फ्री में, क्लिक करें
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2025 में की शिरकत
भारत के अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में आना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात- मुख्यमंत्री
माता मनसा देवी की पवित्र भूमि पर 11वें अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में सभी का स्वागत और अभिनंदन- मुख्यमंत्री
चार दिन के इस विज्ञान महाकुंभ में देश-विदेश से लगभग 40 हजार प्रतिभागी ले रहे हैं भाग
इस आयोजन में आप विज्ञान एवं नवाचार से संबंधित विषयों पर 150 से अधिक विशेष सत्रों में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह का अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव पंचकूला में आयोजित करने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद
इतने बड़े साइंस फेस्टिवल के लिए हरियाणा को दूसरी बार चुना गया और हमें मिला मेजबानी का अवसर
यह साइंस फेस्टिवल विज्ञान, नवाचार, स्टार्टअप, ऊर्जा, भविष्य तकनीक और नए भारत के सपनों का संगम - मुख्यमंत्री
इस महोत्सव का थीम आत्मनिर्भर भारत के लिए विज्ञान से समृद्धि प्रासंगिक
यह थीम हमारे वैज्ञानिक सोच और भविष्य के संकल्पों का है दर्पण- मुख्यमंत्री
पिछले 11 वर्षों में विज्ञान के क्षेत्र में भारत बढ़ रहा है तेज गति से आगे
यह विज्ञान महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित राष्ट्र के संकल्प को सिद्ध करने की दिशा में एक ठोस कदम
आज इस महोत्सव के दूसरे दिन स्टूडेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी विलेज का भी उद्घाटन करने का मिला सौभाग्य
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जम्मू कश्मीर, लद्दाख और उत्तर -पश्चिम भारत के युवाओं पर किया गया है ध्यान केंद्रित
आज विज्ञान नीति निर्माण का है आधार- मुख्यमंत्री
प्रदेश विज्ञान के बल पर बढ़ रहा है गति से आगे- मुख्यमंत्री
गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला और हिसार जैसे शहरों को देश के प्रमुख आईटी और R&D का हब बनाने का निरंतर हो रहा है कार्य
हर बच्चा वैज्ञानिक सोच के साथ खड़ा हो और आगे बढ़े ऐसा हमारी सरकार का लक्ष्य
हमारी सरकार द्वारा हरियाणा के युवा वैज्ञानिकों को भी किया जाता है प्रोत्साहित
प्रत्येक वर्ष हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार से भी युवाओं को किया जाता है सम्मानित
शहीद किसान की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित, खेल प्रतियोगिता अगले सप्ताह, पूरी न्यूज पढ़ें बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
खाप ने निजी सचिव मोहित शर्मा के खिलाफ लगे आरोपों को बताया निराधार; CBI जांच की मांग
जींद - हरियाणा के डिप्टी स्पीकर हरियाणा के निजी सचिव श्री मोहित शर्मा को कथित तौर पर बदनाम करने के प्रयास के खिलाफ 'शामलो बारह खाप' के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। खाप के प्रतिनिधियों ने आज, पूर्व जिला पार्षद अमित मलिक की अध्यक्षता में, निडानी फार्म हाउस पर एक सामूहिक बैठक आयोजित की, जिसमें भारत भूषण रिंकू निवासी जींद के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने संबंधी एक शिकायत उपायुक्त (DC) जींद को सौंपी गई। शिकायत की एक-एक प्रति केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री हरियाणा, DGP हरियाणा पुलिस और SP जींद को भी भेजी गई है।
बाजार में खरीदारी करने गए एक व्यक्ति के हाथ से पैसे छीनकर एक युवक भाग गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे से पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूरी न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें
प्रमुख आरोप और खाप का पक्ष
शिकायत का मुख्य विषय भारत भूषण निवासी जींद द्वारा श्री मोहित शर्मा को लगातार 'साजिशन बदनाम करने' के प्रयास पर कार्यवाही किए जाने से संबंधित है।
शामलो बारह खाप ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मोहित शर्मा के विरुद्ध लगाए जा रहे सभी आरोप पूरी तरह से निराधार एवं बिना किसी प्रमाण के हैं। उन्होंने ज़ोर दिया कि ऐसे आधारहीन वक्तव्य न केवल एक सरकारी पदाधिकारी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाते हैं, बल्कि समाज में भी अनावश्यक भ्रम और तनाव उत्पन्न करते हैं।
खाप ने जिला प्रशासन से विनम्र निवेदन किया है कि भारत भूषण रिंकू द्वारा प्रसारित बयानों एवं गतिविधियों की जाँच की जाए और यदि वे बातें बेबुनियाद व भ्रामक पाई जाती हैं, तो उनके विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
भारत भूषण रिंकू पर गंभीर आरोप
शिकायत में गुप्त सूत्रों के हवाले से भारत भूषण रिंकू पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं:
1. उन पर कई केस दर्ज होने और कई बार जेल जाने की खबर है।
2. उन्हें ब्लैकमेलर किस्म का व्यक्ति बताया गया है, जिसने दूसरों पर भी झूठे आरोप लगाकर केस दर्ज करवाए हैं।
3. उन पर पिछले कई वर्षों से जींद जिले के अनेक लोगों को सुनियोजित तरीके से टारगेट करके ब्लैकमेल करने का आरोप है।
4. उन पर एक गिरोह के रूप में काम करने और डर का माहौल बनाकर अवैध तरीके से लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया गया है।
5. यह भी बताया गया है कि वह विरोधियों से पैसों में कॉन्ट्रैक्ट लेकर किसी की भी जिंदगी खराब करने पर तुला रहता है।
6. यह व्यक्ति जिला प्रशासन के कई अधिकारी व कर्मचारी को भी ब्लैकमेल करने की कोशिश कर चुका है, जिसमें डीसी ऑफिस का एक मामला भी सुर्खियों में रहा था।
मोहित शर्मा का सामाजिक और पारिवारिक परिचय
अमित मलिक ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि मोहित शर्मा शामलो बारह के गाँव पड़ाना के स्थाई निवासी हैं और एक मजबूत सामाजिक, आर्थिक, प्रतिभाशाली प्रतिष्ठा के परिवार से संबंधित हैं।
मलिक ने मोहित के परिवार की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया।
ब्राह्मण जाति से संबंध रखते हैं मोहित
उनके पिताजी 45 साल से बड़े पशु व्यापारी के तौर पर काम करते आ रहे हैं, जिससे उन्होंने जमीन जायदाद और पैसा कमाया। मोहित के बड़े भाई हरीश 15-20 साल से विभिन्न कम्पनियों में बड़े पदों पर कार्यरत हैं और लाखों रुपये सालाना इनकम टैक्स देते हैं।
राजनीतिक साजिश का अंदेशा
खाप ने आरोप लगाया कि मोहित शर्मा के खिलाफ यह पटकथा सुनियोजित तरीके से पिछले चुनावों से ही रची जा रही थी। शिकायत में कहा गया है कि मोहित ने मिड्डा परिवार का हनुमान बनकर अपना जीवन उनके लिए समर्पित किया है और उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा बढ़ाने में विशेष योगदान दिया है, जिससे विरोधी उन्हें विशेष तौर पर टारगेट कर रहे हैं।
हाल ही में आदमपुर में मिड्डा साहब के दौरे के दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा मोहित के साथ ओछी हरकतें करने की कोशिश के बाद ही साजिश का अंदेशा था, जो अब भारत भूषण रिंकू की झूठी शिकायत से 'क्लियर' हो गया है।
खाप ने मोहित शर्मा को 'अत्यंत ईमानदार, वफादार, कर्तव्यनिष्ठ, सिद्धांवादी, मेहनती संघर्ष और समर्पण का प्रतीक' बताया, जिनकी बढ़ती लोकप्रियता विरोधियों को हजम नहीं हो रही है।
शामलो बारह खाप ने चेतावनी दी है कि आगे से कोई भी व्यक्ति उनके 36 बिरादरी में से किसी भी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ साजिश रचेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाई जाएगी।
शिकायत का समापन सामाजिक शांति और सत्य बनाए रखने के उद्देश्य के साथ किया गया है, तथा DC जींद से मामले में उचित कार्रवाई करने की अपील की गई है।
निवेश करवा कर धोखाधड़ी करने के मामले में हरियाणा पुलिस ने साइबर ठग को पंजाब के बठिंडा से गिरफ्तार कर लिया है। पूरी न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें,

