नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव ने की पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात
तेजस्वी यादव के साथ नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ...
कोलकाता
अगर भाजपा को हीरो से जीरो बनाना है तो विपक्षी पार्टियों को एक साथ आना होगा और इसमें उनके अंदर कोई ईगो नहीं होनी चाहिए। भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट देने के लिए हमें एक साथ आगे बढ़ना होगा और जनता में भी यह संदेश देना होगा कि हम एक साथ हैं हमारे बीच व्यक्तिगत कोई ईगो नहीं है। बल्कि हम सामूहिक रूप से मिलकर काम करना चाहते हैं। उक्त शब्द पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे।
टेलीग्राम लिंक , ताजा खबर सबसे पहले
भाजपा को हीरो से जीरो बनाने की राह पर निकले नीतीश तेजस्वी यादव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश से यही अनुरोध किया गया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से शुरू हुआ था और हम बिहार में ही ऑल पार्टी मीटिंग कर रहे हैं। ताकि हम बिहार के लोगों को संदेश दे हम सभी एक साथ हैं। मैंने तो पहले ही कह दिया था कि मुझे कोई एतराज नहीं है। क्योंकि आने वाले चुनाव में भाजपा को हीरो से जीरो बनाना है।
देश को सुरक्षित रखने के लिए विपक्ष का एक मंच पर आना होगा - नीतिशश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है पूरे देश के लोग उसे देखकर इतिहास बदलने के चक्कर में हैं हम बस इतना चाहते हैं कि देश सुरक्षित हाथों में रहे मैं अपने लिए कुछ नहीं चाहता और ना ही मेरा इसमें कोई निजी स्वार्थ है हमें पूरे देश के हित के बारे में सोच कर ही आगे बढ़ना चाहिए। देश की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने जितनी कुर्बानियां दी है और कितनी लड़ाइयां लड़ी हैं। इसका युवाओं को पता नहीं है। उनको पता होना चाहिए। नीतीश कुमार ने कहा कि देश को सुरक्षित रखने के लिए हम सब लोगों को एकजुट होना होगा। क्योंकि एकता में ही बल है जिससे हर नामुमकिन से नामुमकिन काम किया जा सकता है।
भाजपा के जंगलराज से देन बचाना है तो सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर आकर बनानी होगी खास रणनीति - नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि अगर भाजपा के कुशासन से 2024 में निजात पानी है तो सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर आना होगा और एक साथ बैठकर खास रणनीति बनानी होगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत काफी अच्छे माहौल में हुई है हम आगे भी अन्य पार्टियों के साथ बातचीत करके उन्हें एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की जाएगी। आपको बता दें कि लोकसभा के 545 सदस्यों वाले अधिकतर सांसद उत्तर प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल से ही चुनकर आते हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं और पश्चिम बंगाल के अंदर 42 सीटें जबकि बिहार के अंदर 40 सीटें हैं। इस लिहाज से लोकसभा में 165 सीटों के संसद इन राज्यों से चुनकर पहुंचते हैं। किसी भी राजनीतिक पार्टी का बहुमत का आंकड़ा बिगाड़ने और बनाने में इन तीनों राज्यों के सांसदों का अहम रोल होता है।
देश की आजादी के बाद सबसे बड़ा शाखा साबित हुई भाजपा - केजरीवाल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 12 अप्रैल को कांग्रेसी नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खंडगे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। नीतीश कुमार ने मुलाकात के बाद कहा था कि हम विपक्ष की एकजुटता चाहते हैं ताकि वह एक होकर देश को विकट परिस्थिति निकाल सकें। नीतीश और तेजी से मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इस समय देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है इसलिए जरूरी है कि देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ आ करें केंद्र सरकार को बदलने में अपनी पहल करनी चाहिए नीतीश कुमार ने जो पहल की है वह उसके साथ हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ पक्षियों को एक साथ आना होगा क्योंकि देश की आजादी के बाद देश में सबसे भ्रष्ट सरकार भाजपा साबित हुई है।


