Abtak news Haryana Rohtak news Family went Chandigarh attend Bua's girl's wedding, thieves made away with jewelery and cash
अब तक न्यूज, रोहतक, ललीत
चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वह हर समय यह तलाशते रहते हैं कि किस मकान में कब कौन नहीं है और वह उसे निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर आसानी से रफू चक्कर हो जाते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है जब परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था तो रास्ते घर में घुस गए। उन्होंने बड़े आराम से घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और सोने के जेवरात और हजारों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए।
रोहतक के हरिनगर निवासी अमरजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बुआ की लड़की की शादी चंडीगढ़ में थी और उसका पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए 21 अप्रैल को चंडीगढ़ गया हुआ था। अमरजीत ने बताया कि जब 24 अप्रैल को वह घर पहुंचे तो उसके मेन गेट पर ताला लगा हुआ था जब गेट खोल कर अंदर कमरों के दरवाजे खुले हुए मिले और घर के अंदर रखा सारा सामान बिखरा हुआ था जिसे उसको चोरी का शक हुआ और अपना सामान संभाला तो देखा कि घर से सोने चांदी के जेवरात और ₹60000 गायब मिले। उसने बताया कि छत का दरवाजा भी खुला हुआ था इससे लग रहा था कि चोर छत के रास्ते से ही उसके घर में घुसे हैं।
टेलीग्राम लिंक , ताजा खबर सबसे पहले
अमरजीत ने बताया कि जब उसने घर के अंदर रखा सारा सामान बेचा जाता तो सामने आती चोर उसके घर से सोने की एक चेन एक चांदी की अंगूठी एक प्रेस जिसमें करीब ₹900 जरूरी कागजात थे और 60 हजार रुपए की नगदी चुराकर ले गए। इससे पहले भी उसके घर में चोरी की वारदात घट चुकी है। जीत की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

