Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

गौशाला मे चौकीदार हत्या के हिसार और जींद जिले के गांव के दोनों आरोपी गिरफ्तार, गोबर के उपले उठाने से रोका तो कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या |

 Haryana news Both accused Hisar and Jind district's village were arrested murder watchman cow shed


अब तक न्यूज, हिसार / सुनील कोहाड़

    हरियाणा के हिसार में गौशाला में तैनात चौकीदार की हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।  इन दोनों ने ही चौकीदार सोनू रुक योगेश कमरा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। ‌ पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। 









      थाना एचटीएम हिसार पुलिस ने शांति नगर हिसार स्थित श्री श्याम भगवान कृष्ण गोशाला के चौकीदार की हत्या मामले में दो आरोपियों आसन जिला जींद निवासी कपिल और राजीव नगर हिसार निवासी अमन को थाना एचटीएम हिसार में आईपीसी की धारा 302/34/414/120B के तहत अंकित अभियोग संख्या 303 दिनाक 22.04.2023 में गिरफ्तार किया गया है। 








    थाना प्रभारी निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी 12 क्वार्टर हिसार में  सूचना मिली कि शांति नगर गोशाला में एक व्यक्ति की हत्या की गई है। जिस पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। जहा मृतक योगेश उर्फ सोनू के पिता राजीव नगर हाल देव वाटिका हिसार निवासी राजकुमार ने उसके बेटे की हत्या के बारे में दो युवकों राजीव नगर हिसार निवासी अमन और आसन जिला जीन्द निवासी कपिल के खिलाफ शिकायत दी। जिस पर उपरोक्त दर्ज मामले में उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।









        थाना प्रभारी में बताया कि मर्तक योगेश उर्फ सोनु करीब 3/4 साल से रात्रि चौकीदार के रूप में श्री श्याम भगवान कृष्ण कपिल गौशाला शान्ति नगर हिसार मे काम करता था। इसके साथ उपरोक्त दोनों आरोपी अमन और कपिल भी गौशाला में रहते थे। कुछ दिन पहले योगेश उर्फ सोनू और कपिल का आपस में झगड़ा हुआ था। उसी की रंजिश में अमन और कपिल ने योगेश उर्फ सोनु की हत्या करने की योजना बनाई। योजनानुसार दोनो आरोपियों ने कुल्हाड़ी ने योगेश उर्फ सोनू की हत्या की और उसका वीडियो भी बनाया। उस वीडियो को आरोपी कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया। साथ ही दोनो आरोपियों ने मृतक के पर्स से 8 सौ रुपए भी निकाले। पुलिस ने दोनो आरोपियों को नजदीक रेलवे स्टेशन रायपुर रोड हिसार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को सोमवार को अदालत में कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।




टेलीग्राम लिंक , ताजा खबर सबसे पहले

गोबर के उपले उठाने से टोका तो कर दी हत्या

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने बताया कि गोबर के उपले उठा रहे थे तो चौकीदार सोनू उर्फ योगेश ने उन्हें रोक दिया जिसके कारण वह उससे रंजिश रखने लगे। जिस दिन योगेश की हत्या की गई उस दिन आसन निवासी कपिल और हिसार निवासी अमन सैनी ने जमकर शराब पी और फिर रात को कुल्हाड़ी से वार करके सोनू उर्फ योगेश की हत्या कर दी।


आपके लिए खास खबरें 


शादी के करीब एक सप्ताह बाद दुल्हन फरार, मामला दर्ज |


नारनौंद क्षेत्र के गांव में लगी भीषण आग,, आग की ऊंची लपटें देख दो गांव के ग्रामीणों की अटकी सांसें !


तानाशाही और बेरहम सरकार से प्रदेश का हर वर्ग परेशान - अभय चौटाला |

Morning Top india News Today |

सरकारी स्तर पहली बार मनाया गया संत धन्ना भगत जयंती महोत्सव, उप राष्ट्रपति ने की शिरकत |


हिसार जिले में जुआ खेलते हुए 9 युवक काबू , जुआ में लगाई 216550 रुपए बरामद |


कृषि मंत्री ने नारनौंद व हांसी अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण , अधिकारियों को दिए आदेश !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us