Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के तहत चौथे चरण के मेलों का शुभारंभ 3 मई से : एडीसी

 Chief Minister Antyodaya Utthan Yojana



- एडीसी व ओवरऑल इंचार्ज स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने दी जानकारी
- अधिक से अधिक अंत्योदय परिवारों को अंत्योदय उत्थान मेलों का लाभ देना सुनिश्चित करें अधिकारी : पाटिल
रेवाड़ी, 28 अप्रैल

हरियाणा सरकार अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। परिवार पहचान पत्र के तहत चिन्हित 1.80 लाख रुपये की वार्षिक आय से कम वाले परिवारों को स्वावलंबी व रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना चलाई जा रही है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से अंत्योदय का सपना साकार हो रहा है। योजना के तहत डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में जिला रेवाड़ी के प्रत्येक खंड में 3 मई से 17 मई तक चौथे चरण के अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा।















एडीसी एवं मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के ओवरऑल इंचार्ज स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेलों के चौथे चरण के आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना गरीब परिवारों की आर्थिक उत्थान करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठा व लग्न से करते हुए अधिक से अधिक अंत्योदय परिवारों को अंत्योदय उत्थान मेलों का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के चौथे चरण के तहत आयोजित होने वाले अंत्योदय उत्थान मेलों को लेकर जिला के सभी खंडों में प्री मेला काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।















चौथे चरण के तहत 3 मई को जाटूसाना खंड में लगेगा अंत्योदय उत्थान मेला : पाटिल
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के तहत 3 मई को जाटूसाना खंड से चौथे चरण के मेलों का आगाज होगा। इसके उपरांत 4 व 5 मई को खंड खोल, 8 मई को नगर पालिका बावल व खंड बावल, 9, 10 व 11 मई को खंड नाहड़, 12 मई को खंड रेवाड़ी, 15 मई को नगर परिषद रेवाड़ी, 16 मई को डहीना खंड तथा 17 मई को खंड धारूहेड़ा व नगर पालिका धारूहेड़ा में अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा।















ये होंगे मेलों के नोडल ऑफिसर :
एडीसी ने बताया कि अंत्योदय उत्थान मेलों के आयोजन की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए उल्लेखनीय कदम उठाए गए हैं। बावल खंड के लिए एसडीएम बावल संजीव कुमार, खोल व डहीना खंड के लिए डीआरओ राकेश कुमार, रेवाड़ी खंड व नप के लिए एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, जाटूसाना व नाहड़ खंड के लिए एसडीएम कोसली जयप्रकाश तथा धारूहेड़ा खंड व नगर पालिका के लिए डीडीपीओ एचपी बंसल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।






बड़ी खबरें 

धान की बिजाई करने पर सरकार देगी चार हजार रुपए, किसानों को करना होगा ये काम |



मात्र 250‌ रुपए के लिए व्यक्ति की हत्या , ऑटो किराया नहीं दिया तो फोड़ दिया सिर, घर में तड़प तड़प कर हुई मौत



पति का पत्नी पर बरपा कहर : पत्नी के शरीर के टुकड़े हाथ पांव और गर्दन काट कर अलग अलग जगह फेंके, खंडहर में धड़ जलाई |



एडीजीपी श्रीकांत जाधव की टीम ने होटल में छापा मारकर दो युवकों को लड़कियों सहित दबौचा




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us