Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

पति का पत्नी पर बरपा कहर : पत्नी के शरीर के टुकड़े हाथ पांव और गर्दन काट कर अलग अलग जगह फेंके, खंडहर में धड़ जलाई |

 Haryana news Husband wreaks havoc on wife: pieces of wife's body cut off hands, feet and neck and thrown different places, burnt torso ruins


अब तक न्यूज़, गुरुग्राम


साइबर सिटी गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए अपनी पत्नी के गर्दन, हाथ और पांव के टुकड़े करके अलग-अलग फेंक दिया। जब गर्दन को एक खंडहर में ले जाकर जला दी। इस तरह की घटना सुनते ही लोगों की रूह कांप उठती है। पुलिस ने मृतक महिला के प्रति को गिरफ्तार करके शुक्रवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया। ‌







एडीजीपी की टीम ने होटल में मारी रेड, दो लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में काबू |

खंडहर मकान में मिला अधजला शव 

गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र के गांव कुकड़ोला के श खेतों में बने एक मकान में एक महिला का अधजला शव पढ़ा हुआ मिला था। यह खेत उमेद नाम के व्यक्ति ने ठेके पर लिया हुआ था और किसी ने उमेद को उसके खेत में बने कमरे के अंदर से धुआं निकलने की सूचना दी थी। उमेद ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस को लेकर खेत में पहुंचा। जब खेत के अंदर बने कमरे में जाकर देखा तो वहां पर अधजला शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने जनता से जांच की तो पाया कि शरीर से दोनों हाथ और गर्दन गायब मिले, इसके अलावा पांव भी कटे हुए थे। पुलिस ने उसके आसपास काफी खंगाला ताकि शरीर के दूसरे हिस्सों का पता लगाया जा सके। लेकिन वह नहीं मिले उसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची और घर को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया

 






मात्र 250‌ रुपए के लिए व्यक्ति की हत्या , ऑटो किराया नहीं दिया तो फोड़ दिया सिर, घर में तड़प तड़प कर हुई मौत



महिला की कटी गर्दन से क्षेत्र में हड़कंप 

23 अप्रैल को पुलिस को मानेसर इलाके के दो पांव व हाथ कटे हुए मिले। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि जिस महिला के धड़ 21 अप्रैल को बरामद की थी। ये हाथ और पांव उसी महिला के हैं। पुलिस ने को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। उसके बाद 26 अप्रैल को खेड़कीदौला इलाके में एक महिला की गर्दन मिलने से हड़कंप मच गया था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो सामने आया कि जितेंद्र नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े करके अलग-अलग जगह फेंक दिए। ताकि किसी को कोई सबूत ना मिले और वह पुलिस की हिरासत में जाने से बच सकें। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और शुक्रवार को उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। ताकि यह पता लगाया जा सके कि जितेंद्र ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की है। ‌ इसके अलावा यह भी पता लगाया जाएगा कि उसके साथ इस वारदात को अंजाम देने में किसी और का भी हाथ है या नहीं या अकेले उसमें इस वारदात को अंजाम दिया। 






हांसी पुलिस ने वीरवार को काटे 106 वाहनों के चालान, दो महिला नशा तस्कर गिरफ्तार, समन्वय समिति की बैठक में शामिल लोगों ने दिए सुझाव !

पुलिस के सामने आरोपी ने कबूला गुनाह

पुलिस पूछताछ में आरोपित जितेंद्र ने बताया कि वह गांधी नगर का रहने वाला है और गुरुग्राम के मानेसर स्थित एक कंपनी में नौकरी करता है। मानेसर इलाके में ही वह अपनी पत्नी के साथ रहता था और उसने अपनी पत्नी की हत्या करने के गुनाह कबूल कर लिया है। लेकिन अभी तक महिला की निर्मम तरीके से हत्या करने की कोई वजह सामने नहीं आई है। पुलिस का दावा है कि जल्दी इसका भी खुलासा कर दिया जाएगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us