सीलिंग प्लान के तहत जिले में लगाए गए 36 नाके पुलिस ने 1425 वाहनों को चैक करके 106 वाहनों के किए चालान।
अब तक न्यूज, हांसी / सुनील कोहाड़
पुलिस अधीक्षक हांसी मक़सूद अहमद के कुशल नेतृत्व में व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकान्त जाधव के निर्देश अनुसार सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक जिला में सीलिंग प्लान चलाया गया। प्लान के तहत पूर्व में स्थाई नाके लगाए गए हैं। जिला के सभी डीएसपी, एसएचओ , चोकी इंचार्ज और दूसरे स्टाफ को अपने नाको की जानकारी होती है। जैसे ही सीलिंग प्लान का समय हुआ तो यह अधिकारी कर्मचारी अपने नाके पर तैनात हो कर जांच में लग गए। सीलिंग प्लान किसी भी आपात स्थिति से निपटने अपराध को अंजाम देकर भागने वाले अपराधी को पकड़ने व अपराधों की रोकथाम हेतु तुरंत कार्रवाई के लिए जिला पुलिस द्वारा किया जाता है।
सीलिंग प्लान के अनुसार जिला में कुल 36 नाके लगा कर 1425 वाहनों जांच की गई व 106 वाहनों के किये चालान। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा खुद भी कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए खुद भी नाको को चैक किया व अधीनस्थ कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपराध या अपराधी की सूचना मिलते ही तुरंत मौका पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।
आयोजित इस योजना के तहत जिला पुलिस हांसी ने सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक कार्रवाई करती नजर आई। इन 4 घंटों में जिला पुलिस ने जिले भर में 1425 वाहनों को चेक किया। इसी दौरान 106 वाहनों के चालान भी किये जिसमे बिना हेलमेट के 10 चालान, ट्रिपल राइडिंग के 2 चालान ,छोटी उम्र में वाहन चलाने वालों के 1 चालान ,बिना ड्राविंग लाइसेंस के 5 चालान ,बिना R, C, के 6 चालान ,9 वाहनों को इंपाउंड किया गया।
काली फ़िल्म के सीसे वाले वाहन का 1 चालान ,बिना सीट बेल्ट 7 चालान ,बिना बीमा के 3 चालान ,नो पार्किंग के 11 चालान , ओवर लोड के 2 चालान स्कूल बस का 1 चालान व अन्य ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के 62 चालान किये गए है । सिलिंग प्लान के तहत शहर थाना पुलिस ने एक हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । थाना शहर हांसी ने बिना लाइसेंस परमिट के दो नाजायज चाकू दो आरोपियों के कब्जे से दो चाकू बरामद करके थाना शहर हांसी में शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान जिला के आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी आपात स्थिति से निपटने को ध्यान में रखते हुए चलाया गया था। पुलिस की उपस्थिति से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है। कहीं ना कहीं सड़क पर होने वाला अपराध भी रुकता है। इसके अन्तर्गत सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना,पुलिस चौकी व अपराध यूनिट्स के इंचार्जओं को निर्देश दिए हैं कि वह भविष्य में सूचना मिलते ही अपने-अपने क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सीलिंग प्लान के अनुसार कार्य करें। जिससे अपराधों की रोकथाम की जा सके और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
पुलिस पब्लिक समन्वय कमेटी की बैठक का किया आयोजन
अब तक न्यूज, हांसी / सुनील कोहाड़
पुलिस अधीक्षक हांसी मक़सूद अहमद ने आज अपने कार्यालय पुलिस अधीक्षक हांसी में माननीय ग्रह मंत्री श्री अनिल विज के आदेशानुसार पुलिस पब्लिक समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी मौजूद जनों ने अपने अपने गांव के क्षेत्र की अपराध से संबंधित सूचनाओं का आदान प्रदान किया ।जिसमे मुख्य रूप से शाहर में आवारा पशुओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। व्यपारी भाईयों ने अतिक्रमण को लेकर समस्या उठाई ।व ट्रैफिक की समस्या बारे पुलिस अधीक्षक महोदय का ध्यान दिलाया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी बिंदुओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए व नशे रोकने बारे भी सभी पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए तथा बताया कि कोई भी नशे के खिलाफ सूचना देनी हो तो मोबाइल नंबर 90508 91508 व पुलिस कंट्रोल रूम 88130 89302 पर कॉल करे तथा पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यपारी संगठनों से सहयोग की भी अपील की हैं। इस समन्वय समिति में सामाजिक सेवा में रुचि रखने वाले और समाज में सकारात्मक प्रभाव रखने वाले अच्छी प्रवृत्ति के लोगों को शामिल किया गया है जिससे उनकी रचनात्मक सोच एवं स्थानीय प्रभाव का सदुपयोग लोगों में पुलिस के प्रति सहयोग की भावना उत्पन्न करने के लिए किया गया है ।
अपने अपने अपने इलाके में अच्छे लोगों की कमेटी बनाने का सुझाव
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि डीजी लॉकर में रखे गए वाहनों के कागजो को मान्यता दी जाये। सभी ने पुलिस अधीक्षक महोदय को आश्वासन दिया कि हम पूरा सहयोग करेंगे इस तरह से आम जनता इससे उत्साहित है और इसके परिणाम सकारात्मक आएंगे सभी मौजीज व्यक्तियों ने पुलिस अधीक्षक के इस कार्य की सराहना की हैं।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक विनोद शंकर , उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव, धर्मवीर रतेरिया, राम अवतार तायल अशोक सैनी, प्रवीण बंसल, विपिन बाबा , रमेश भूटानी , सरपंच सुरजीत गुर्जर , राजपाल यादव व सभी अलग-अलग संगठनों के प्रधान उपस्थित रहे ।
नशा तस्करी के आरोप में 2 महिलाओं को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक हांसी मकसूद अहमद के दिशा निर्देश अनुसार व जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना शहर हांसी ने दो आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी महिला की पहचान अनीता व सुमन के रूप में हुई। जिनके कब्जे से 45 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
खिलाफ थाना शहर हांसी में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है

