Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

एडीजीपी श्रीकांत जाधव को मिली शिकायत, होटल पर रेड, दो लड़के लड़कियां गलत काम करते धरे | हवाई फायर कर दहशत फैलाने व मोबाइल फोन छीनने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे |


ADGP team raid in prime hotel Hisar


 abtak News, हिसार, 

 27 अप्रैल को एडीजीपी हिसार मंडल हिसार, कार्यालय में प्राप्त एक शिकायत के आधार पर हिसार नजदीक जिंदल चौक के पास प्राइम होटल में अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली। जिस पर स्पेशल टीम द्वारा तुरंत रेकी करके डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा थाना अर्बन एस्टेट हिसार क्षेत्र में प्राइम होटल पर रेड की गई। जहां पर अनैतिक कार्य करने वाले 02 लडके व 02 लडकियां को राउंड अप किया गया है। मौका पर डीएसपी अशोक कुमार द्वारा  गहन पूछताछ की जे रही है आगामी कार्यवाही के लिए थाना अर्बन एस्टेट, हिसार मे आरोपियो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी




*हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंसी हथियार बरामद।*


       थाना शहर पुलिस ने लोहड़ी समारोह में हवाई फायर करने के मामले में सेक्टर 14 हिसार निवासी दीपक को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 285 और आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग संख्या 83 दिनाक 15.02.2023 में गिरफ्तार किया गया है। 






     मामले में जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने सेक्टर 33 हिसार निवासी अंकुर और साजन के साथ मिलकर अपने पिता के लाइसेंसी हथियार से लोहड़ी के अवसर पर हवाई फायर किए थे और वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिससे आमजन में दहशत का माहोल बना और जानमाल का नुकसान भी हो सकता था। उपरोक्त अभोयोग में अंकुर और साजन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने आरोपी से लाइसेंसी हथियार और गन लाइसेंस बरामद किया है। आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।








*मोबाइल फोन छीनने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार।*


      थाना आदमपुर पुलिस ने गोपीराम धर्मशाला आदमपुर के पास से मोबाइल फोन छीनने के मामले में दो आरोपियों गांव आदमपुर निवासी विशाल उर्फ विशु और सदलपुर हाल चमेला कॉलोनी, नरवाना निवासी प्रवीन उर्फ बच्ची को थाना आदमपुर में आईपीसी की धारा 379A/34 के तहत अंकित अभियोग संख्या 40 दिनाक 26.01.2023 में गिरफ्तार किए गए है।







    उप निरीक्षक सुभाष ने बताया कि आदमपुर मंडी निवासी दीपक कुमार ने थाना आदमपुर में दो मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा मोबाइल फोन छीनने के बारे में शिकायत दी थी। दी गई शिकायत में उसने बताया कि 26.01.2023 की रात को वह अपनी दुकान से घर जा रहा था कि गोपीराम धर्मशाला के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवक पीछे से आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन कर भाग गए। 







    दी गई शिकायत पर उपरोक्त अभियोग अंकित कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने नशे की हालत में मोबाइल फोन छीना था। पुलिस ने छीना गया मोबाइल फोन और वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us