Haryana Hisar news Arrested accused of buying stolen goods of agricultural machinery in Hisar, Hansi area.
हांसी का कबाड़ी चोरी का सामान खरीदने के मामले में गिरफ्तारी
हिसार सुनील कोहाड़
हिसार जिले में चोरों का गिरोह इतना सक्रिय हो गया था कि खेतों में प्लांट से भी कृषि यंत्रों को चुराकर भाग जाते थे। इन चोरों दोबारा चोरी किया गया सामान खरीदने के आरोप में हिसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हंसी के कबाड़ी कों गिरफ्तार किया है।
थाना सदर पुलिस ने कृषि यंत्र चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए पहले गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ में हुए खुलासे पर कार्रवाई करते हुए चोरी का सामान खरीदने के आरोपी हांसी निवासी देशराज को थाना सदर में आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 316 दिनाक 11.04.2023 में गिरफ्तार किया गया है।
मुख्य सिपाही मुकेश ने बताया कि आरोपी देशराज ने भाटला निवासी सकीम और चानोत निवासी इकबाल से चोरीशुदा कृषि यंत्र खरीदे थे। पुलिस टीम ने देशराज से कुछ चोरीशुद कृषि यंत्र बरामद किए है। गौरतलब है कि थाना सदर हिसार पुलिस ने 10 अप्रैल को गांव खरड़ के खेत से कृषि यंत्र चोरी के मामले में दो आरोपियों भाटला निवासी सकीम और चानोत निवासी इकबाल को उपरोक्त मामले में गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था। दोनो आरोपियों ने गाँव धिराय, महजद, जग्गावाडा, खरङ, रामायण, बीङ फार्म हाँसी से टयूबवैल के पंखे, बरमे, बैन्ड, हैरो के कुण्डे आदि कृषि का सामान चुराया और हांसी में देशराज को बेचा था । आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
नारनौंद क्षेत्र में भी चोरी का सामान खरीदने वालों की भरमार, पुलिस बेखबर
गौरतलब है कि नारनौंद के जमीदार एग्रो प्लांट से भी बड़ी मात्रा में कृषि यंत्र चोरी हो गए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था और पूछताछ कर उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया था। लेकिन नारनौंद पुलिस अब तक उस कबाड़ी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है जो उन चोरों से चोरी किए गए कृषि यंत्र खरीदता था। क्योंकि नारनौंद क्षेत्र में भी कई लोग चोरी का सामान खरीदने का गोरख धंधा करते हैं।

