Shop Now

Type Here to Get Search Results !

Video news

खाने का दिया आनलाईन ऑर्डर, आर्डर के बाद भी खाना नहीं पहुंचा तो रेस्टोरेंट में लगा दी आग, ् आग लगाने के मामले में दो गिरफ्तार !

 Haryana Hisar news Two arrested for setting fire to hotel for not getting food despite online orders


*होटल में आग लगाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार।*


हिसार, सुनील कोहाड़ 

ऑनलाइन के युग में सब कुछ ऑनलाइन ही मिलने लगा है। ऑनलाइन ले लोगों को इस तरह से हरकती ही बना दिया है कि वो खाने के लिए भी ऑनलाइन ही आर्डर करते हैं और घर पर डिलीवरी हो जाती है। हिसार में दो युवकों ने खाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था लेकिन 1 घंटे तक खाना नहीं मिल पहुंचने पर उन्होंने रेस्टोरेंट पर फोन कर वहां पर मारपीट कर रेस्टोरेंट में आग लगा दी। कार्रवाई करते हुए अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। 








       









      मामले में जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों ने 20.03.2023 को मॉडल टाउन हिसार स्थित एस कुमार रेस्टोरेंट में खाने के लिए आर्डर किया था। रेस्टोरेंट वालो ने एक घंटे तक खाना नही पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयदेव नगर हिसार निवासी साहिल और उत्तम नगर हिसार निवासी अभिषेक को थाना अर्बन एस्टेट हिसार में आईपीसी की धारा 436/34 के तहत दर्ज fir संख्या 194 दिनाक 11.04.2023 में गिरफ्तार किया गया है।  इन दोनो आरोपियों ने अपने दो ओर साथियों रेवाड़ी निवासी साहिल व सुभाष नगर हिसार निवासी गौरव के साथ मिलकर रेस्टोरेंट पहुंच रेस्टोरेंट कर्मचारियों पर लाठी डंडों से हमला कर मारपीट व छीना झपटी की। 












जिसके बारे में उपरोक्त चारो आरोपियों पर रेस्टोरेंट संचालक सूर्य नगर हिसार निवासी साहिल की शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में आईपीसी की धारा 294/323/379B/34/506 के तहत अभियोग संख्या 123 दिनाक 21.03.2023 अंकित है। होटल संचालक द्वारा आरोपियों के खिलाफ की गई पुलिस शिकायत की रंजिश को रखते हुए आरोपी साहिल और अभिषेक में एस कुमार रेस्टोरेंट में आग लगाई। रेवाड़ी निवासी साहिल व सुभाष नगर हिसार निवासी गौरव को भी पुलिस ने एस कुमार रेस्टोरेंट कर्मचारियों पर हमला कर मारपीट व छीना झपटी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads

Follow Us